नोटिस के बावजूद अनदेखी करने वाले 6 हजार 405 बकायाधारकों की बत्ती गुल

Despite the notice, the lights of 6 thousand 405 arrears who were ignored
नोटिस के बावजूद अनदेखी करने वाले 6 हजार 405 बकायाधारकों की बत्ती गुल
महावितरण ने की कार्रवाई  नोटिस के बावजूद अनदेखी करने वाले 6 हजार 405 बकायाधारकों की बत्ती गुल

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर।  चंद्रपुर व गड़चिरोली जिले के महावितरण के चंद्रपुर अंचल में घरेलू, व्यवसायिक, औद्योगिक, सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक जलापूर्ति योजना व स्ट्रीट लाइट का बकाया 522 करोड़ 30 लाख तक पहुंच गया है। चंद्रपुर क्षेत्र में चालू वर्ष व गत वर्ष की कुल मांग में से 45 करोड़ 58 लाख घरेलू ग्राहकों से, 11 करोड़ 7 लाख वाणिज्यिक ग्राहकों से, 9 करोड़ 58 लाख औद्योगिक ग्राहकों से, 2 करोड़ 94 लाख ग्रामीण एवं शहरी जलापूर्ति योजनाओं से तथा ग्रामीण 220 करोड़ 90 लाख शहरी स्ट्रीट लाइट का बकाया है। नोटिस की अवधि समाप्त होने के कारण घरेलू उपभोक्ताओं के साथ-साथ जलापूर्ति योजनाओं, स्ट्रीट लाइट, बकाया सरकारी कार्यालयों, नगर पालिकाओं, स्थानीय स्वराज्य संस्था और ऐसे ही बकाया ग्राहकों को बिजली आपूर्ति काटी जा रही है। अत: वर्ष के दौरान सभी श्रेणी के बकाया उपभोक्ताओं के बिजली आपूर्ति बाधित करने का अभियान चलाया जा रहा है। इस वर्ष अब तक चंद्रपुर क्षेत्र में 6 हजार 405 बकायाधारकों की बिजली आपूर्ति खंडित की गई है। 

बिजली की खपत दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। उपभोक्ताओं द्वारा उपयोग की जाने वाली प्रत्येक इकाई की वसूली महावितरण के अस्तित्व के लिए आवश्यक है और महावितरण वसूली से बिजली खरीदकर और बिजली की आपूर्ति करके ग्राहकों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है। बिजली बिल वसूली से मिलने वाली राशि का 85 फीसदी बिजली खरीद पर खर्च किया जाता है। महावितरण पहले बिजली की आपूर्ति करता है और फिर बिजली बिल का भुगतान करता है। इसके विपरीत, कई सेवाओं के लिए यह पैसा पहले और सेवा दूसरा है। मुख्य अभियंता सुनील देशपांडे ने ग्राहकों से महावितरण की वित्तीय स्थिति को समझने और अपनी कंपनी, महावितरण के साथ सहयोग करने की अपील की है।
 

Created On :   16 Aug 2022 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story