ऑनलाइन आवेदन के बावजूद जिले के हजारों किसान सौर पंप की प्रतीक्षा में

Despite online application, thousands of farmers of the district are waiting for solar pump
ऑनलाइन आवेदन के बावजूद जिले के हजारों किसान सौर पंप की प्रतीक्षा में
गड़चिरोली ऑनलाइन आवेदन के बावजूद जिले के हजारों किसान सौर पंप की प्रतीक्षा में

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। राज्य सरकार ने किसानों को वित्तीय संकटों से उबारने के लिए विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया है। योजनाओं के माध्यम से किसानों के उत्पादन में वृध्दि कर उन्हें सक्षम बनाने का कार्य किया जा रहा है। लेकिन अधिकांश योजनाएं विभागों की लापरवाही के कारण विफल साबित होने लगी है। सरकार द्वारा आरंभ की गयी सौर पंप की योजना गड़चिरोली जिले में पूरी तरह असफल साबित हो रहीं है। अब तक जिले के हजारों किसानों ने इस योजना का लाभ पाने के लिए ऑनलाईन आवेदन पेश किये है। मात्र महावितरण कंपनी द्वारा संबंधित किसान लाभार्थियों को अब तक सौर पंप उपलब्ध नहीं कराये गये। कई किसानों ने सौर पंप की डिमांड राशि भी कार्यालय में जमा करवायी हैं। लेकिन अब इन किसानों को महावितरण कंपनी कार्यालय के चक्कर कांटने पड़ रहें है। 

बता दें कि, प्रति वर्ष पानी की कमी के चलते किसानों की फसलें सूखकर बर्बाद हो रहीं है। गड़चिरोली जिले में सिंचाई की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण आज भी स्थानीय किसान बारिश पर निर्भर रहकर अपने खेत में अनाज उगा रहें है। तालाबों में पानी का संग्रहण कर इसका उपयोग सिंचाई के रूप में किया जाता है। लेकिन इन तालाबों से खेत तक पानी पहुंचाने के लिए डीजल पंप अथवा मोटर पंप की आवश्यकता होती है। मोटर पंप के लिए बिजली आपूर्ति की आवश्यकता होकर वर्तमान में महावितरण कंपनी ने खेतों के लिए बिजली आपूर्ति देना बंद कर दिया है। बिजली आपूर्ति के विकल्प के रूप में सौर पंप योजना द्वारा किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने की योजना सरकार द्वारा बनायी गयी। 1 अप्रैल 2019 से आरंभ की गयी इस योजना का गड़चिरोली जिले में प्रसार और प्रचार किया गया।

महावितरण कंपनी ने इस योजना के लिए ऑनलाईन पोर्टल भी स्थापित किया। किसानों ने इंटरनेट कैफे समेत सीएससी सेंटर पहुंचकर योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन भी पेश किये। लेकिन अब तक जिले के अिधकांश किसानों को सौर पंप उपलब्ध नहीं कराया गया है। कई किसानों ने सौर पंप की डिमांड राशि भी महावितरण कंपनी कार्यालय में अदा की है। लेकिन उन्हें भी योजना से लाभान्वित नहीं किया गया। अब किसान महावितरण कंपनी के कार्यालय पहुंचकर सौर पंप के संदर्भ में जानकारी ले रहें है। सनद रहें कि, सरकार द्वारा किसानों के हित में कई प्रकार की योजनाएं चलायी जा रहीं है। लेकिन इसके क्रियान्वयन को लेकर संबंधित विभाग गंभीर नहीं होने के कारण किसानों को योजना का लाभ पाने विभिन्न प्रकार की जद्दोजहद का सामना करना पड़ रहा है। सौर पंप पाने के लिए प्रतिक्षा कर रहें जिले के ढ़ाई हजार किसानों में फिलहाल महावितरण कंपनी के प्रति तीव्र असंतोष  व्यक्त किया जा रहा है। 


  


 

Created On :   28 July 2022 3:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story