हमलावर के हाथ में ही फट गया देशी बम, उड़ गया पंजा

Desi bomb exploded in the hands of the attacker, the claw flew away
हमलावर के हाथ में ही फट गया देशी बम, उड़ गया पंजा
सतना हमलावर के हाथ में ही फट गया देशी बम, उड़ गया पंजा

डिजिटल डेस्क, सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत साइडिंग में पुरानी रंजिश का बदला लेने पहुंचा युवक बम फटने से घायल हो गया। इस घटना में तीन अन्य लोग भी छर्रे लगने  से जख्मी हो गए। पुलिस ने बताया कि साइडिंग निवासी दुर्गेश रैकवार पुत्र प्रेमलाल 25 वर्ष, गुरूवार दोपहर को अपनी मोबाइल दुकान पर काम कर रहा था, तभी अमन कुमार पुत्र सूरज कोल 23 वर्ष, निवासी डफाई, मोटरसाइकिल पर अनिल कोल, सुनील कोल पुत्र ददुआ कोल 32 वर्ष और धीरू चौधरी के साथ आ धमका। आरोपियों ने लगभग 15 दिन पहले हुए झगड़े की रिपोर्ट दर्ज कराने को लेकर दुर्गेश के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। इस दौरान जब युवक ने विरोध किया तो आरोपी अमन उर्फ अन्नू कोल ने पैंट की जेब से बम निकालकर फेंकने की कोशिश की, मगर तभी नाली में पैर फंसने से सड़क पर गिर गया, जिससे बम हाथ में फट गया, जिससे दायां पंजा उड़ गया और मौके पर भगदड़ मच गई। इस घटना में अमन के साथ धीरू, दुर्गेश और ताज खान भी जख्मी हो गए थे।

पुराने विवाद का बदला लेने गए थे आरोपी 

विवाद की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, तो वहीं दुर्गेश की रिपोर्ट पर अमन उर्फ अन्नू, अनिल, सुनील और धीरू के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 336, 506, 34 एवं विस्फोटक अधिनियम की धारा 3/5 के  तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया। वहीं अस्पताल में इलाजरत आरोपी अमन ने दुर्गेश समेत ताज खान, अनिकेत कहार और रवंदी कहार पर हमला करने का आरोप लगाया है। बाबूपुर चौकी प्रभारी दशरथ सिंह ने बताया कि 15 दिन पहले हुए झगड़े में दोनों तरफ से शिकायत आई थी, जिसकी जांच के बाद दुर्गेश की ऊंगली में फैक्चर होने पर अनिल और अमन कोल समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 325 और 34 की कायमी की गई थी, इसी रंजिश का बदला लेने चारों आरोपी बाइक पर बैठकर साइडिंग पहुंचे थे।


 

Created On :   3 Feb 2023 5:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story