- Home
- /
- खुले में गंदगी फैला रहे थे उपसरपंच,...
खुले में गंदगी फैला रहे थे उपसरपंच, पद से धोना पड़ा हाथ
डिजिटल डेस्क, दर्यापुर(अमरावती)। तहसील में गौरखेड़ा ग्राम पंचायत के उपसरपंच के घर में शौचालय नहीं होने और खुले में गंदगी फैलाने के कारण उनको पद से हाथ धोना पड़ा। इस ग्रापं का चुनाव 2021 में हुआ था और उसके बाद गौरखेड़ा ग्रापं के सदस्य उमेश महादेवराव गावंडे को उपसरपंच नियुक्त किया गया था। ग्रापं सदस्य कैलास विठ्ठलराव कराले ने आरोप लगाया है कि उनके घर में शौचालय नहीं है और वे खुले में शौच करते हैं । इस बारे में उन्होंने अमरावती के अपर कलेक्टर को शिकायत की थी । शिकायत के मुताबिक अपर जिलाधिकारी रामदास सिद्धभट्टी मामले को गंभीरता से लेते हुए महाराष्ट्र ग्रापं की धारा 14 (1) (जे 5) के प्रावधानों के अनुसार ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए आवेदक के आवेदन को मंजूरी दे दी और गैर-आवेदक संख्या एक को अयोग्य घोषित कर दिया। इसे उपसरपंच उमेश गावंडे को कुर्सी से हाथ धोना पड़ा । आदेश के अनुसार आवेदक का आवेदन स्वीकृत एवं अनावेदक क्रमांक एक उमेश माधवराव गावंडे को ग्राम पंचायत गौरखेड़ा दर्यापुर जिला अमरावती के सदस्य पद के लिए अपात्र घोषित किया गया।
Created On :   25 Nov 2022 2:19 PM IST