रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ाया बिजली कंपनी का उप महाप्रबंधक, रहीसी ऐसी की देखते रह जाएंगे 

Deputy General Manager of Power Company caught red-handed taking bribe in Bhopal 
 रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ाया बिजली कंपनी का उप महाप्रबंधक, रहीसी ऐसी की देखते रह जाएंगे 
 रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ाया बिजली कंपनी का उप महाप्रबंधक, रहीसी ऐसी की देखते रह जाएंगे 

डिजिटल डेस्क (भोपाल) राजधानी भोपाल की लोकायुक्त टीम ने सोमवार को शिकायत मिलने के बाद मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ब्यावरा के उप महाप्रबंधक को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। इसके बाद जब लोकायुक्त की टीम ने आरोपी के घर पर दबिश दी तो उसकी रहीसी देखकर टीम के होश ही उड़ गए। छापे के दौरान टीम ने अधिकारी के पास से रिश्वत के 10 हजार रुपए भी जब्त किए हैं। बताया जा रहा है कि वह हर फाइल को पास करने या आगे बढ़ाने के लिए 5 हजार रुपए की फिक्स रिश्मत लेते थे। टीम ने एक साथ उनके ब्यावरा और भोपाल के घर और ऑफिस में कार्रवाई की। पुलिस की टीम को भोपाल स्थित रितेश के मकान में मिनी बार मिला। इसके अलावा पूरे घर में एसी लगे हुए थे। घर पर चारों तरफ कांच और लाइटिंग लगी मिली।  

एसपी लोकायुक्त भोपाल मनु व्यास ने बताया कि 36 साल के रितेश श्रीवास्तव पिता एनके वर्मा 173 प्रीमियम ऑर्चिड पीपुल्स मॉल के पीछे भोपाल में रहते हैं। छापे के दौरान घर से काफी मात्रा में कागजात भी जब्त किए गए हैं। मूलत: बनारस निवासी रितेश संभाग मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ब्यावरा जिला राजगढ़ में उप महाप्रबंधक के पद पर हैं। उसने ब्यावरा निवासी बिजली के ठेकेदार सुरेंद्र गुर्जर से योजना के तहत किसानों के ट्रांसफार्मर लगाने के लिए रिश्वत मांगी थी। सत्यापन के दौरान ही रितेश 15 हजार रुपए ले चुका था। सुरेंद्र ने इसकी शिकायत 17 दिसंबर को की थी। लोकायुक्त की टीम ने जांच के बाद सोमवार को ब्यावरा स्थित ऑफिस से रितेश को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा। इसके साथ ही उसके भोपाल स्थित घर पर भी छापा मारा गया। 

Created On :   21 Dec 2020 2:05 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story