उपसंचालक ने ली अंधत्व कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 

Deputy director took review meeting of blindness program
उपसंचालक ने ली अंधत्व कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 
पन्ना उपसंचालक ने ली अंधत्व कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 

डिजिटल डेस्क पन्ना। राज्य स्तर से पन्ना जिले के भ्रमण पर आये डॉ. अंशुल उपाध्याय उपसंचालक अंधत्व एन.एच.एम. भोपाल एवं डॉ.व्ही.एस. उपाध्याय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दिनांक १३ फरवरी को जिले की नेत्र इकाई का औचक निरीक्षण किया गया एवं अंधत्व कार्यक्रम की समीक्षा की गई। समीक्षा में डॉ. अंशुल उपाध्याय द्वारा तत्काल नेत्र ऑपरेशन थियेटर शुरू करने के निर्देश दिये गये। डीपीएम अंधत्व डॉ आर.के.ठाकुर ने जिले के अंधत्व कार्यक्रम के बारे में बताया गया एवं जिले के अंधत्व कार्यक्रम का डाटा प्रस्तुत किया। उपसंचालक द्वारा नेत्र इकाई के विगत तीन वर्षों में क्रय किये गये उपकरणों की जानकारी ली गईं। नेत्र इकाई में सभी आवश्यक उपकरण पाये गये। समीक्षा के दौरान डॉ. अंशुल उपाध्याय ने निर्देशित किया की मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु ओटी का उन्नयन एवं मरमम्त करने हेतु प्राक्कलन तैयार कर यथा शीघ्र राज्य कार्यालय को भेजें। स्कूली बच्चों के नेत्र परीक्षण हेतु आर.वी.एस.के. एवं अंधत्व कार्यक्रम में पदस्थ नेत्र सहायकों की टीम बनाकर स्कूलों एवं ऑगनबाड़ी के बच्चों का स्क्रीनिंग करावें। नेत्र जॉच एवं उपचार से संबंधित उपकरण डीमांड विधिवत राज्य कार्यालय भेजें। समीक्षा बैठक के दौरान डॉ.आर.के.ठाकुर जिला कार्यक्रम प्रबंधक (अंधत्व) जिला पन्ना, डॉ.सौरभ त्रिपाठी, श्रीमती सरिता त्रिपाठी नर्सिंग आफिसर, संजय खरे नेत्र सहायक, जिला नेत्र इकाई पन्ना एवं विकासखण्ड के नेत्र सहायक आर.वी.एस. की टीम उपस्थित रही। 

Created On :   14 Feb 2023 1:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story