नाम निर्देशन- पत्र के साथ जमा करनी होगी निक्षेप राशि (पंचायत निर्वाचन)!

Deposit amount (Panchayat election) will have to be deposited with the nomination form!
नाम निर्देशन- पत्र के साथ जमा करनी होगी निक्षेप राशि (पंचायत निर्वाचन)!
पंचायत निर्वाचन नाम निर्देशन- पत्र के साथ जमा करनी होगी निक्षेप राशि (पंचायत निर्वाचन)!

डिजिटल डेस्क | कटनी त्रिस्तरीय पंचायत के विभिन्न पदों पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के लिए नाम निर्देशन-पत्र भरने वाले अभ्यर्थी को निक्षेप राशि भी जमा करनी होगी। जिला पंचायत सदस्य के लिए जिला मुख्यालय, जनपद पंचायत सदस्य के लिए विकास खण्ड मुख्यालय और पंच तथा सरपंच पद के लिए विकासखण्ड मुख्यालय और क्लस्टर मुख्यालय पर नाम निर्देशन-पत्र लिये जायेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायतों को समूह-बद्ध कर क्लस्टर बनाया जायेगा। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री वी.एस. जामोद ने जानकारी दी है कि जिला पंचायत सदस्य के लिए 8 हजार, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 4 हजार, सरपंच के लिए 2 हजार और पंच पद के लिए 400 रूपये की निक्षेप राशि जमा करनी होगी।

Created On :   8 Dec 2021 4:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story