गड़चिरोली के सिरोंचा में डेंगू ने पसारे पैर, एक मृत

Dengue spread in Sironcha, one dead
गड़चिरोली के सिरोंचा में डेंगू ने पसारे पैर, एक मृत
मच्छरों का प्रकोप गड़चिरोली के सिरोंचा में डेंगू ने पसारे पैर, एक मृत

डिजिटल डेस्क, सिरोंचा (गड़चिरोली) । तेलंगाना राज्य की सीमा से सटे गड़चिरोली जिले के सिरोंचा तहसील में इन दिनों मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगा है। लगातार बदल रहे मौसम के कारण अब क्षेत्र में डेंगू फैलने लगा है। तहसील के अंदरूनी इलाकों में बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ जाने से प्राथमिक चिकित्सालयों से लेकर ग्रामीण अस्पताल में मरीज बढ़ने लगे हैं। इस बीच सोमवार की सुबह सिरोंचा निवासी प्रधानाध्यापक श्रीनिवास पोचम कोंडा की डेंगू के चलते मृत्यु हो गयी। वे यहां के इंदिरानगर स्थित जिला परिषद प्राथमिक शाला में कार्यरत थे। डेंगू के चलते तहसील में पहली मृत्यु होने से नागरिकों में भय का माहौल निर्माण होता नजर आ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रधानाध्यापक श्रीनिवास कोंडा की तीन दिन पूर्व अचानक तबीयत बिगड़ी। शुरुआत में उन्हें सर्दी और बुखार की शिकायत थी। उन्होंने प्राथमिक उपचार शुरू किया, लेकिन बुखार कम नहीं होे रहा था। इस बीच उन्होंने रक्त की जांच करवाई तो उन्हें डेंगू होने का पता चला। इसके बाद उन्हांेने तेलंगाना राज्य के वरंगल पहुंचकर अपना इलाज शुरू किया। लेकिन स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं आया। अंतत: सोमवार की सुबह 9 बजे के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी। गौरतलब है कि, वर्तमान में मौसम लगातार बदल रहा है। कभी बारिश तो कभी तेज धूप के कारण मच्छर बढ़ रहे हैं। ऐसे में डेंगू के मच्छर भी बढ़ जाने से बुखार पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण अस्पतालों में भी अब भीड़ होने लगी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांवों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करने की मांग तहसील वासियों ने की है। 
 

Created On :   11 Oct 2022 3:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story