अमरावती के हनवतखेड़ा में डेंगू ने ली तीन की जान

Dengue killed three in Amravatis Hanvatkheda
अमरावती के हनवतखेड़ा में डेंगू ने ली तीन की जान
संक्रामक बीमारी अमरावती के हनवतखेड़ा में डेंगू ने ली तीन की जान

विजय धामोरीकर , अमरावती। अमरावती शहर से लगभग 60 किमी दूरी पर अचलपुर तहसील अंतर्गत आनेवाले हनवतखेड़ा नामक एक छोटे से कसबे में डेंगू से अब तक तीन लोगों की मौत हुई है। जबकि वर्तमान स्थिति में डेंगू के 10 मरीजों पर अचलपुर और अमरावती के अस्पतालों में उपचार किए जा रहे हैं।  इस वर्ष जून महीने के अंत से जिले में सभी ओर तेज बारिश हुई है। इस कारण ग्रामीण क्षेत्र में कई जगह पर पानी का जलजमाव हुआ। इसी बीच अचलपुर से लगभग 12 किमी दूरी पर स्थित हनवतखेड़ा नामक कसबे को डेंगूू जैसी घातक बीमारी ने घेर लिया। सूत्रों के अनुसार इस गांव में पिछले 15 दिनों में डेंगूू से तीन लोगों की मौत हुई है। 9 अक्टूबर को हनवतखेड़ा के ही सुशील नवले नामक मरीज पर यहां के रेडियंट अस्पताल में इलाज शुरू था। वहां उसकी मौत हो गई। वहीं हनवतखेड़ा की 13 वर्षीय श्रद्धा दाभाडे ने 3 अक्टूबर को तहसील के निकट एक्झॉन अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं 24 सितंबर को हनवतखेड़ा निवासी रहाटे नामक व्यक्ति को अचलपुर स्थित डॉ. गोटमारे के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां से उसे अमरावती रेफर करने के दौरान बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इस कारण हनुवतखेड़ा में अब तक डेंगूू के चलते तीन लोगों की मौत होने की पुष्टि जिला स्वास्थ्य विभाग ने की है। वहीं अब तक 10 मरीजों पर अचलपुर के शासकीय तथा वहां की निजी और अमरावती शहर के निजी अस्पतालों में इलाज शुरू है। 
 

Created On :   13 Oct 2022 3:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story