माजलगांव में डेंगू का कहर, स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी से बढ़ रहे मरीज

Dengue havoc in Majalgaon, patients increasing due to neglect of health department
माजलगांव में डेंगू का कहर, स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी से बढ़ रहे मरीज
संक्रमण माजलगांव में डेंगू का कहर, स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी से बढ़ रहे मरीज

डिजिटल डेस्क, माजलगांव। कोरोना महामारी से लोग अभी उबरे भी नहीं हैं कि डेंगू ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। मच्छरों की भरमार और प्रशासन की उदासीनता के चलते डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दवा छिड़काव अभियान कागजों पर चल रहा है। संक्रमण के दौर में भी यहां फॉगिंग नहीं की जा रही है।

डेंगू के मरीज इतने तेजी से बढ़ रहे हैं कि निजी अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे हैं और सरकारी अस्पताल बदतर हालत में है जिससे मरीज जाएं तो कहां? ऐसा सवाल उठ रहा है। सरकारी स्वास्थ्य विभागी की लापरवाही के चलते मरीज की हालत बिगड़ते जा रही है। निजी क्लिनिक में डेंगू की पुष्टि होने के बावजूद शासकीय अधिकारी अनदेखी कर रहे हैं जिससे मरीजों का समय रहते उपचार नहीं हो रहा है और खतरनाक बीमारी और संक्रामक हो रही है।  

मुझे इसकी जानकारी है
 
मुझे मालूम है कि निजी अस्पताल में डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। निजी अस्पताल में डेंगू की जांच करने पर रिपोर्ट पाजिटिव आ रही है लेकिन हम इस रिपोर्ट को सही नही मानते।  शासकीय अस्पताल में एक भी डेंगू का मरीज नही है। डॉ. मधुकर घुंबडे  (वैदयकीय तहसील अधीक्षक माजलगांव )

Created On :   28 Aug 2021 3:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story