- Home
- /
- लोकपाल सागर से सिंचाई के लिए पानी...
लोकपाल सागर से सिंचाई के लिए पानी दिए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन आज
डिजिटल डेस्क पन्ना। जल संसाधन विभाग के तालाब लोकपाल सागर से किसानों को खेती के लिए पानी दिए जाने की मांग को लेकर 28 नवंबर दिन सोमवार को क्षेत्र आंचल के किसान प्रात: 11 बजे से पन्ना-पहाड़ीखेरा मार्ग के लोकपाल सागर तिराहे पर प्रदर्शन कर चक्काजाम करेंगे। गौरतलब हो कि 21 नवंबर को पुरुषोत्तमपुर, नारंगीबाग, जनकपुर, राजापुर, सुनहरा के किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर पन्ना को संबोधित एक ज्ञापन अपर कलेक्टर जे.पी. धुर्वे को देते हुए सिंचाई विभाग के तालाब लोकपाल सागर से अपनी खेती की सिंचाई के लिए पानी की मांग की थी। कलेक्ट्रेट पहुंचे सैकड़ों की संख्या में किसानों ने दिए गए ज्ञापन में चेतावनी दी थी कि यदि एक सप्ताह के अंदर संबंधित किसानों की खेतों के लिए लोकपाल सागर की नहर से पानी नहीं खोला गया तो किसान अपनी मांग को लेकर उग्र प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।
एक सप्ताह का समय बीत जाने के बाद भी अभी तक किसानों के द्वारा दिए गए ज्ञापन पर कोई कार्यवाही ना किए जाने के विरोध में किसान आंदोलन करने के लिए अपनी रणनीति बना ली है। संबंधित गांव के किसानों ने आज थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना को एक हस्ताक्षर युक्त पत्र देकर प्रदर्शन करने की सूचना भी दे दी है। उल्लेखनीय है कि लोकपाल सागर तालाब में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक पानी है इसके बावजूद भी किसानों के खेतों के लिए सिंचाई विभाग पानी नहीं दे रहा है। जिसके चलते किसानों की खेती सूखने की कगार पर है लगातार कई वर्षों से क्षेत्र के किसानोंं की खेती पानी के अभाव में नहीं हो पा रही है और उनके सामने काफी आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है इस क्षेत्र में अधिकांश आबादी खेती पर निर्भर है किसानों का यह भी कहना है कि हम लोग सिंचाई विभाग को पानी का भुगतान हर वर्ष कर रहे हैं लेकिन हमें पानी नहीं दिया जा रहा है।
इनका कहना है
पुरुषोत्तमपुर, नारंगीबाग, जनकपुर, सुनहरा, राजापुर ग्राम के किसानों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन संबोधित मुझे सौंपा था पानी के संबंध में सोमवार को पता लगाकर बताऊंगा।
जे.पी. धुर्वे
अपर कलेक्टर पन्ना
Created On :   28 Nov 2022 4:07 PM IST