तम्बू के नीचे सैकडों आंगनबाडी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं का प्रदर्शन जारी

Demonstration of hundreds of Anganwadi workers-helpers continues under the tent
तम्बू के नीचे सैकडों आंगनबाडी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं का प्रदर्शन जारी
हडताल के १९ दिन हुए पूरे तम्बू के नीचे सैकडों आंगनबाडी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं का प्रदर्शन जारी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश बुलंद आवाज नारी शक्ति आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल 19वें भी दिन  जारी रही। इस संबंध में संगठन की जिला अध्यक्ष प्रिया द्विवेदी द्वारा बताया गया कि संघ के प्रांतीय आवाहन पर 6 सूत्रीय मांगों को लेकर दिनांक 15 मार्च 2023 से की जा रही हड़ताल के संबंध में शासन-प्रशासन को पूर्व में ही लिखित रूप से अवगत करा दिया गया था कि हमारे संगठन से जुड़ी जिले की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका बहिनें सामूहिक अवकाश पर रहते हुए काम बंद कर संवैधानिक व शांतिपूर्ण तरीके से जिला मुख्यालय में धरना स्थल पर उपस्थित रहकर अनिश्चितकालीन हड़ताल में सहभागिता देंगी। संगठन के बैनर तले प्रदेश की सभी जिलों में चल रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल से शासन की बहुत सी योजनाएं प्रभावित हो गईं एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के सभी कार्य रुक गए हैं। जिस कारण  सरकार व प्रशासन दबाव में आकर हड़ताल को खत्म करने के उद्देश्य से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को डराने और धमकाने का कार्य करके हमारे अधिकारों का हनन कर रही है। यह निश्चित रूप से हमारी बहिनों की जीत व शासन-प्रशासन की हार को दर्शाता है। प्रशासन द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकओं की सेवा समाप्ति के सामूहिक नोटिस जारी किए जा रहे हैं जो कि पूर्णता अवैधानिक है। हमारा संगठन ऐसी कार्यवाही का पूर्णता विरोध करता है एवं प्रशासन द्वारा की गई इस प्रकार की कार्यवाही के विरोध में जिले की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकायें दिनांक ०3 अप्रैल 2023 को डायमंड चौराहे पर उग्र प्रदर्शन करेंगी एवं सरकार व प्रशासन को चेतावनी दी जावेगी। अगर कार्यकर्ताओं पर की गई कार्यवाही को तत्काल स्थगित नहीं किया जाता तो मध्य प्रदेश बुलंद आवाज नारी शक्ति संघ के सभी जिलों की बहिनें आगामी समय में जिले में आकर सरकार के जनप्रतिनिधियों एवंं प्रशासनिक अधिकारियों का घेराव एवं मुख्यमंत्री जी के निवास का घेराव करेंगी।   

Created On :   3 April 2023 11:49 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story