महंगाई और जीएसटी के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन

Demonstration against inflation and GST
महंगाई और जीएसटी के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन
चंद्रपुर महंगाई और जीएसटी के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क,  चंद्रपुर।  विदर्भ और मराठवाड़ा में लगातार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सिंचाई विभाग, महाजनको, कोयला खदानों की सच्चाई का खुलासा हुआ है। चंद्रपुर जिले में गोसीखुर्द बांध और इरई नदी बांध के दरवाजें खुलने से बैक वाटर और बारिश से हजारों हेक्टेयर कृषि क्षेत्र नष्ट हो गया। पिछले वर्ष सरकार ने कोल्हापुर के बाढ़ पीड़ितों को 40 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर की सहायता प्रदान की थी। इसी आधार पर अब 50 हजार रुपए हेक्टयर अनुदान देने की मांग की गई। इसी के साथ सरकार ने दैनिक सभी वस्तुओं पर जीएसटी लगाकर महंगाई बढ़ा दी है जिससे लोग परेशान हैंं। इसके खिलाफ  जिलाधिकारी कार्यालय के सामने अखिल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में भारतीय मजदूर यूनियन द्वारा धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी अजय गुल्हाने के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को विभिन्न मांगों का निवेदन सौंपा गया। आंदोलन का नेतृत्व भाकपा के जिला सचिव प्रो.नामदेव कन्नाके, आयटक जिला सचिव विनोद झोडगे, किसान सभा के नेता प्रकाश रेड्डी, कामगार यूनियन के रवींद्र उमाटे,  वनिता कुंठावार ने किया। 
 

 
 


 

Created On :   2 Aug 2022 5:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story