- Home
- /
- देशभर की स्कूलों को फिर से खोलने की...
देशभर की स्कूलों को फिर से खोलने की मांग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली । दिल्ली के 12वीं कक्षा के एक छात्र ने देशभर में कोविड-19 काल के दौरान बंद किए गए स्कूलों को फिर से खोलने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। याचिकाकर्ता छात्र ने केन्द्र और राज्यों को स्कूलों को फिर से खोलने के संबंध में समग्र, न्यायसंगत और त्वरित निर्णय लेने के लिए निर्देश जारी करने की मांग की है, ताकि स्कूली बच्चे पर्याप्त सुरक्षा उपायों के साथ शारीरिक कक्षाओं में भाग ले सकें।
याचिका में कहा गया है कि केन्द्र और कई राज्य सरकारों और दिल्ली सरकार सहित केन्द्र शासित प्रदेशों की ओर से निर्णय नहीं लेना और शिथिलता के कारण शारीरिक कक्षाएं फिर से शुरु नहीं हुई हैं। याचिकाकर्ता ने कहा है कि वह इस अति महत्वपूर्ण मुद्दे को उठाने में देश के छात्र समुदाय के एक बड़े निकाय विशेषकर वंचित और मूक बच्चों की भावनाओं को प्रतिध्वनित कर रहे हैं। इसके अलावा, याचिका में कहा गया है कि चूंकिकक्षाएं वस्तुत: ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाती हैं, इसलिए आर्तिक रुप से वंचित छात्र ऐसी कक्षाओं तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। अधिवक्ता रवि प्रकाश मेहरोत्रा के माध्यम से यह याचिका दायर की गई है।
Created On :   13 Aug 2021 6:50 PM IST