- Home
- /
- नायब तहसीलदारों का प्रमोशन करने की...
नायब तहसीलदारों का प्रमोशन करने की मांग
डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती संभाग के सभी पांच जिले के राजस्व कर्मचारियों ने श्रृंखलाबद्ध तरीके से नायब तहसीलदारों का प्रमोशन कर उन्हें तहसीलदार संवर्ग में लाने की मांग के लिए 1 दिसंबर से आंदोलन शुरू किया है। शुक्रवार को इन कर्मचारियों ने संभागीय आयुक्त कार्यालय के सामने धरना दिया और अपनी मांगों का ज्ञापन संभागीय आयुक्त को सौंपा। आनेवाले दिनों में आंदोलन तीव्र करने की चेतावनी विभागीय राजस्व कर्मचारी समन्वय समिति ने दी है। संगठन का कहना है कि अमरावती, अकोला, वाशीम बुलढाणा, यवतमाल संभाग के संबंधितजिले के राजस्व कर्मचारियों ने यह आंदोलन छेड़ा है। उनके प्रमोशन की मांग को लेकर कार्रवाई नहीं हुई तो 13 दिसंबर को संभागीय आयुक्त कार्यालय के सामने अनशन आंदोलन छेड़ा जाएगा।
21 दिसंबर को कामबंद और 23 दिसंबर को एक दिन की हड़ताल व 26 दिसंबर से बेेमियादी हड़ताल की जाएगी। अमरावती संभाग में 79 पद नायब तहसीलदार के पद रिक्त रहते हुए भी आयुक्त की आस्थापना विभाग के कर्मचारी ही पदभर्ती की फाइल धीमी गति से चला रहे है। जिसका तीव्र निषेध इस समय व्यक्त किया गया। आंदोलन के दौरान उपायुक्त गजेंद्र बावने व रवींद्र महाले, वैशाली पाथरे के साथ आंदोलनकर्ताओं ने चर्चा की और उनकी मांगों पर विचार करने बाबत का ज्ञापन सौंपा। आंदोलन में संठन के राज्य संगठक नंदकुमार बुटे, समन्वय समिति के अध्यक्ष संजय टेंभीकर, अमरावती के नामदेव गडलिंग, बुलढाणा के किशोर हटकर, अकोला के वैद्यनाथ कोरकने, वाशिम के रवींद्र राऊत, यवतमाल के अनिल राजगुरे आदि उपस्थित थे।
Created On :   10 Dec 2022 2:40 PM IST