- Home
- /
- जरूरतमंदों के लिए नई घरकुल योजना...
जरूरतमंदों के लिए नई घरकुल योजना शीघ्र शुरू करने की उठी मांग

डिजिटल डेस्क, देसाईगंज(गड़चिरोली)। राज्य में विभिन्न जाति के लिए घरकुल योजना है। ओबीसी समाज के गरीब नागरिकों को हक की छत मिले। इसके लिए सरकार ओबीसी के लिए घरकुल योजना लागू करें। यह मांग ओबीसी समाज के नागरिकों ने की है। राज्य में गड़चिरोली जिले में सर्वाधिक ओबीसी समाज है। जिले के देसाईगंज तहसील में 60 प्रतिशत ओबीसी समाज के नागरिकों का निवास है।
राज्य में अनुसूचित जाति के लिए शबरी आवास योजना, रमाई आवास योजना, एनटीवीजे के लिए यशवंतराव चव्हण मुक्त आवास योजना तथा विभिन्न जाति-धर्म के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना है, लेकिन ओबीसी समाज के लिए नई योजना अस्तित्व में नहीं होकर इस वर्ग के नागरिकों को केवल प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाता है। जिसमें सर्व जाति-धर्म के नागरिकों का समावेश होने से ओबीसी वर्ग के नागरिकों को इस योजना का उचित लाभ नहीं मिल रहा है। ओबीसी समाज के अनेक गरीब परिवार इस योजना से वंचित होने की बात ग्रामीण क्षेत्र में दिखाई दे रही है। जिससे ओबीसी आर्थिक विकास महामंडल की धर्ती पर नई घरकुल आवास योजना ओबीसी समाज के लिए बनाने की मांग की जा रही है। बता दें कि, ओबीसी समाज में अधिकांश अल्पभूधारक, कष्टकारी नागरिकों का समावेश है। ऐसे गरीब नागरिकों को घरकुल का लाभ मिलना आवश्यक है।
Created On :   9 Nov 2021 8:01 PM IST