श्रीरामजानकी मंदिर परिक्रमा पथ में साफ-सफाई करवाने की मांग
By - Bhaskar Hindi |24 March 2023 1:55 PM IST
पन्ना श्रीरामजानकी मंदिर परिक्रमा पथ में साफ-सफाई करवाने की मांग
डिजिटल डेस्क,पन्ना। शहर के प्राचीन श्रीरामजानकी मंदिर के परिक्रमा पथ अर्थात मंदिर के चारों तरफ झाडियां उगीं हुईं हैं। चैत्र नवरात्रि व रामनवमीं पर मंदिर डिजिटल डेस्क,में विशाल जनसमूह पहुंचता है ऐसे में मंदिर के चारों ओर इस प्रकार झाडियां व साफ-सफाई न होने से श्रृद्धालुओं में काफी रोष है। मंदिर में प्रतिदिन पहुंचने वाले भक्तगणों व लोगों ने प्रशासन से यहां की सफाई कर झाडियां साफ करवाने व पथ मार्ग को साफ-सुथरा व समतलीकरण करवाने की मांग की है।
Created On :   24 March 2023 1:55 PM IST
Next Story