- Home
- /
- संसद में उठी केन्द्रीय भर्ती...
संसद में उठी केन्द्रीय भर्ती परीक्षाओं में अतिरिक्त अवसर देने की मांग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली । कोविड लॉकडाडन से हुए नुकसान के मद्देनजर संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी में जुटे अभ्यर्थियों को अतिरिक्त अवसर देने का मसला संसद में भी उठा। कांग्रेस सांसद डॉ एल हनुमंतैया ने शुक्रवार को राज्यसभा में यह मसला विशेष उल्लेख के तहत उठाया और मांग की कि सरकार सिविल सेवा की तैयारी में जुटे अभ्यर्थियों को अतिरिक्त अवसर देने को लेकर सकारात्मक विचार करे।
राकांपा सुप्रीमो शरद पवार और उनकी सांसद बेटी सुप्रिया सुले ने भी सरकार से आग्रह किया है कि ऐसे अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने के अतिरिक्त अवसर दिए जाएं। श्री पवार ने बच्चों को आश्वस्त किया कि वे इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात करेंगे। गौरतलब है कि कोविड लॉकडाउन के कड़े नियमों के चलते लाखों अभ्यर्थियों को परीक्षा की समुचित तैयारी का मौका नहीं मिल पाया और ये इसी दौरन निर्धारित उम्र सीमा एवं अवसरों की संख्या को पार कर गए। लिहाजा सिविल सेवा की तैयारी में जुटे अभ्यर्थियों को अतिरिक्त अवसर और आयु सीमा में छूट देने की मांग की जा रही है। संसदीय समिति भी है अतिरिक्त मौके देने के पक्ष में सुशील कुमार मोदी की अध्यक्षता वाली संसदीय स्थायी समिति ने भी अपनी रिपोर्ट में सिफारिश की है कि सरकार संवेदनशील रूख अख्तियार करते हुए सिविल सेवा के आकांक्षियों को अतिरिक्त अवसर और आयु सीमा में छूट प्रदान करे। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने भी सरकार से इस मसले पर सकारात्मक विचार करने को कहा है। बता दें कि परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चे उक्त मांगों को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं। 17 राज्यों ने इस संबंध में बकायदा छूट दे दी है।
Created On :   17 Dec 2022 7:38 PM IST