गेट पर प्रसव... जांच करने अस्पताल पहुंचे तहसीलदार, गायब मिला अमला

गेट पर प्रसव... जांच करने अस्पताल पहुंचे तहसीलदार, गायब मिला अमला
छिंदवाड़ा गेट पर प्रसव... जांच करने अस्पताल पहुंचे तहसीलदार, गायब मिला अमला

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/परासिया। चावलपानी अस्पताल में बीते रविवार एक बड़ी लापरवाही सामने आई थी। अस्पताल बंद होने से गेट पर ही गांव की महिलाओं की मदद से गर्भवती का प्रसव कराना पड़ा था। इस मामले की जांच करने बुधवार को तहसीलदार प्रजीत बंसोड चावलपानी अस्पताल पहुंचे थे। जांच के दौरान अस्पताल से डॉक्टर नदारद थे लेकिन उपस्थिति पंजी में उनके हस्ताक्षर थे। घटना दिनांक को भी पंजी में डॉक्टर के साइन थे। निरीक्षण के दौरान अस्पताल से स्टाफ भी गायब था। इसी तरह अस्पताल में मिली अन्य खामियों की रिपोर्ट तैयार की गई है। प्रसुता से मुलाकात करने तहसीलदार उसके घर भी पहुंचे थे। 

स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित ग्रामीण-

चावलपानी अस्पताल के चिकित्सक व स्टाफ की लापरवाही के चलते ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रही है। तहसीलदार के निरीक्षण में एक बात और स्पष्ट हो गई कि डॉक्टर समेत पूरा स्टाफ उपस्थिति पंजी में भी भारी गड़बड़ी कर रहा है।  

क्या कहते हैं अधिकारी-

कलेक्टर के निर्देश पर चावलपानी अस्पताल मामले की जांच की गई है। डॉक्टर व स्टाफ की लापरवाही सामने आई है। बिंदुवार प्रतिवेदन तैयार कर जिला प्रशासन को भेजा जा रहा है।
 - प्रजीत बंसोड़, तहसीलदार तामिया

Created On :   4 May 2023 12:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story