दिल्ली में 28 नए कोविड मामले सामने आए, संक्रमण से 1 व्यक्ति ने गंवाई जान

Delhi reports 28 Covid cases, one death
दिल्ली में 28 नए कोविड मामले सामने आए, संक्रमण से 1 व्यक्ति ने गंवाई जान
Coronavirus दिल्ली में 28 नए कोविड मामले सामने आए, संक्रमण से 1 व्यक्ति ने गंवाई जान
हाईलाइट
  • दिल्ली में 28 नए कोविड मामले सामने आए
  • संक्रमण से 1 व्यक्ति ने गंवाई जान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को 28 नए कोविड-19 मामले सामने आए और पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के कारण व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, नए मामलों के साथ, दिल्ली में कुल कोविड मामलों की संख्या अब 14,37,764 हो चुकी है, जबकि संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 25,082 हो गई है।

यहां फिलहाल संक्रमण दर 0.05 प्रतिशत है और सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 349 हो गई है।

बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में कुल 53 कोविड रोगियों को छुट्टी दे दी गई, जिससे ठीक होने वालों की कुल संख्या 14,12,333 हो गई है। कुल सक्रिय मामलों में से 85 का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है।

बुलेटिन के अनुसार, शहर में सक्रिय कोविड संक्रमण दर 0.24 प्रतिशत है, जबकि ठीक होने की दर 98.23 प्रतिशत है, जो अब तक का सबसे अधिक है। दिल्ली में मृत्यु दर 1.74 प्रतिशत है और वर्तमान में यहां कुल 138 कंटेनमेंट जोन हैं।

इस अवधि के बीच, यहां कुल 55,371 नए परीक्षण - 43,167 आरटी-पीसीआर परीक्षण और 12,204 रैपिड एंटीजन किए गए हैं, जिससे अब तक टेस्टिंग की कुल संख्या 2,56,78,802 हो गई है।

पिछले 24 घंटों में 1,06,818 पहली खुराक और 47,004 दूसरी एवं अंतिम खुराक सहित कुल 1,53,822 कोविड टीके लगाए गए हैं।

 

आईएएनएस

Created On :   31 Aug 2021 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story