किसान आंदोलन: कीले, कंटीले तार, बैरिकेड और बोल्डर लगाकर किलेबंदी, सिंघु से गाजीपुर बॉर्डर तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Delhi Police Administration made strict security arrangements to stop the farmers movement Singhu Ghazipur and Tikri border
किसान आंदोलन: कीले, कंटीले तार, बैरिकेड और बोल्डर लगाकर किलेबंदी, सिंघु से गाजीपुर बॉर्डर तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम
किसान आंदोलन: कीले, कंटीले तार, बैरिकेड और बोल्डर लगाकर किलेबंदी, सिंघु से गाजीपुर बॉर्डर तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। किसान आंदोलन को देखते हुए दिल्ली पुलिस प्रशासन ने कृषि कानूनों को विरोध कर रहे किसानों को रोकने के लिए युद्धस्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। दिल्ली के सिंघु, गाजीपुर और टिकरी बॉर्डर पर पुलिस कीले, बैरिकेड, कंटीले तार और जबरदस्त पुलिस का पहरा लगा हुआ है। इतना ही नहीं किसानों के धरनास्थल से दिल्ली की तरफ जाने वाले सभी रास्तों को पुलिस ने मजबूती से बंद कर दिया है।

यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन से जुड़े 250 ट्विटर अकाउंट ब्लॉक, देश की सुरक्षा को बताया खतरा

सिंघु बॉर्डर के पास सड़क पूरी तरह खोद दी गई है। संयुक्त किसान मोर्च के मंच से पहले एक किसान संघर्ष समिति का स्टेज है। इसी स्टेज पर दो दिन पहले पत्थरबाजी की गई थी। इस स्टेज के आगे सीमेंट और सरिया डाल कर पूरी तरह से बैरिकेडिंग की गई है। सिंघु बॉर्डर जाने के लिए हर रास्ते बंद कर दिए गए हैं।

नरेला की तरफ से धरने में शामिल होने के लिए आ रहे 46 किसानों को हिरासत में रखकर पूछताछ की गई है।सिंघु बॉर्डर पर मौजूद एक किसान नेता सुरजीत सिंह ढेर ने बताया कि मोदी सरकार दिल्ली और हरियाणा की सीमा पर ऐसी दीवार खड़ी कर रही है, जैसी दीवार बनाने की घोषणा ट्रंप ने अमेरिका और मैक्सिको सीमा पर की थी।

हालांकि, कहा ये भी जा रहा है कि 26 जनवरी को हुई हिंसा के बाद पुलिस प्रशासन किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहता है। गौरतलब है किसानों द्वारा की गई उग्र हिंसा में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी जख्मी हुई थे और लाल किला परिसर में जमकर तोड़फोड़ की गई थी। 

तीनों बॉर्डर पर पुलिस प्रशासन के कड़े इंतजाम देखते हुए किसानों संगठनों का कहना है कि प्रशासन अन्नदाता से डरा हुआ है। किसानों का कहना है कि दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनवाली जगहों पर बिजली, पानी, शौचालय की सुविधा हटा दी हैं। इंटरनेट सेवाएं बंद करवा दी गई हैं। आखिर दिल्ली पुलिस ने इतनी बड़ी तैयारी क्यों की है ? पुलिस किसे रोकना चाहती है ? इसका जवाब किसी के पास नहीं है। 

 

Created On :   2 Feb 2021 9:57 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story