दिल्ली: केजरीवाल सरकार के आदेश के बाद 18 जनवरी से 10वीं-12वीं के लिए खुलेंगे स्कूल

Delhi Government allows schools to reopen for classes 10th to 12th from January 18
दिल्ली: केजरीवाल सरकार के आदेश के बाद 18 जनवरी से 10वीं-12वीं के लिए खुलेंगे स्कूल
दिल्ली: केजरीवाल सरकार के आदेश के बाद 18 जनवरी से 10वीं-12वीं के लिए खुलेंगे स्कूल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की केजरवीला सरकार ने दसवीं और बारहवीं कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए स्कूल को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है। डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने आगामी बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए प्रशासन को सभी स्कूलों को कोरोना प्रॉटोकॉल का पालन करते हुए खोलने के आदेश दे दिए हैं। 

शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके कहा, "दिल्ली में CBSE बोर्ड परीक्षाओं व प्रैक्टिकल के मद्देनज़र 10वीं और 12 वीं क्लास के लिए 18 जनवरी से प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट, काउंसिलिंग आदि के लिए स्कूल खोलने की अनुमति दो जा रही है। अभिभावकों की सहमति से ही बच्चों को बुलाया जा सकेगा। बच्चों को आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा."

बता दें कि दिल्ली में कोरोना महामारी को देखते हुए 16 मार्च, 2020 को केजरीवाल सरकार ने सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया था। राजधानी के सभी स्कूल तभी से बंद हैं। हालांकि ऑनलाइन क्लास चल रही हैं। अब कोरोना की रफ्तार थमने और कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत के साथ ही स्कूल खोलने का आदेश जारी कर दिया गया है। 

 

Created On :   13 Jan 2021 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story