- Home
- /
- कोरोना की तीसरी लहर के लिए तैयार...
कोरोना की तीसरी लहर के लिए तैयार केजरीवाल सरकार ! 5 हजार युवाओं को दी जाएगी हेल्थ असिस्टेंट की ट्रेनिंग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोनावायरस की तीसरी लहर को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज (बुधवार) प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। केजरीवाल ने जानकारी दी है कि दिल्ली में सरकार ने 5000 हेल्थ अस्टिटेंट तैयार करने की एक बहुत महत्त्वाकांक्षी योजना बनाई है। कोरोना की थर्ड वेव को देखते हुए दिल्ली सरकार सभी तैयारियां कर रही है। 5000 युवाओं को हेल्थ असिस्टेंट की ट्रेनिंग दी जाएगी जो डॉक्टर्स, नर्सेज को अस्सिट करेंगे। इन्हें ऑक्सीजन नापने, मास्क लगाने, वैक्सीन लगाने, होम की ट्रेनिंग दी जाएगी।
3rd Wave में Medical Staff की कमी ना हो, इसलिए @ArvindKejriwal सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना!
— AAP (@AamAadmiParty) June 16, 2021
5000 युवाओं को Health Assistant की Training दी जाएगी जो Doctors, Nurses को Assist करेंगे।
First Aid, Oxygen नापने, मास्क लगाने, Vaccine लगाने, Home Care की ट्रेनिंग दी जाएगी। pic.twitter.com/wowiCGTviV
केजरीवाल ने कहा, दिल्ली को तीसरी लहर से बचाने की तैयारियां चल रही हैं। पिछले कुछ दिनों से मैं कई अस्पतालों में गया, जहां ऑक्सीजन के प्लांट लगाए जा रहे हैं, ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर की व्यवस्था, ऑक्सीजन स्टोरेज की व्यवस्था के साथ कई तरह की तैयारियां तीसरी लहर को लेकर चल रही हैं।
बीती लहरों में जिस तरह मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी हुई वैसी तीसरी लहर में न हो इसके लिए एक योजना बनाई जा रही है। इसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने बहुत बड़ा और महत्वकांक्षी प्लान बनाया है, जिसमें 5 हजार लोगों को हेल्थ असिस्टेंट्स बनाया जा रहा है। इन्हें टेक्निकल भाषा में कम्यूनिटी नर्सिंग असिस्टेंट्स कहते हैं।
केजरीवाल ने कहा, इस प्लान के जरिए 5 हजार युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी जो दो हफ्ते की होगी। यह ट्रेनिंग आईपी यूनिवर्सिटी दिलवाएगी। इसके बाद इन सभी लोगों को दिल्ली के नौ मेडिकल इंस्टीट्यूट में बेसिक ट्रेनिंग दी जाएगी। ये 5 हजार ट्रेन्ड असिस्टेंट्स डॉक्टरों और नर्सों के असिस्टेंट के रूप में काम करेंगे, निर्णय लेना इनके हाथ में नहीं होगा। जो काम इन्हें डॉक्टर देंगे वो काम करेंगे। इनको बेसिक नर्सिंग, लाइफ सेविंग, पैरामेडिक, फर्स्ट एड, होम केयर में ट्रेनिंग दी जाएगी। बेसिक चीजों की ट्रेनिंग दी जाएगी जैसे ऑक्सीजन कैसे नापते हैं, ब्लड प्रेशर कैसे नापते हैं, वैक्सीन कैसे करते हैं, पेशेंट केयर में, डायपर चेंज करना, जैसे कामों में ट्रेनिंग दी जाएगी।
Created On :   16 Jun 2021 6:57 AM GMT