TMC सांसदों को प्रतिनिधि मंडल आज चुनाव आयुक्त से करेगा मुलाकात, पश्चिम बंगाल में कराए जाने है उपचुनाव

Delegation of TMC MPs to meet Election Commissioner for Assembly by-elections today
TMC सांसदों को प्रतिनिधि मंडल आज चुनाव आयुक्त से करेगा मुलाकात, पश्चिम बंगाल में कराए जाने है उपचुनाव
उपचुनाव की तैयारी TMC सांसदों को प्रतिनिधि मंडल आज चुनाव आयुक्त से करेगा मुलाकात, पश्चिम बंगाल में कराए जाने है उपचुनाव

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के 5 सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल आज चुनाव आयुक्त से मिलेगा। टीएमसी की मांग पश्चिम बंगाल में खाली हुई सीटों पर जल्द उपचुनाव कराने की है। उपचुनाव में सबसे अहम ममता बनर्जी का चुनाव जीतना है। उन्हें मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए 5 नवंबर तक विधानसभा में पहुंचना जरुरी है। 

दरअसल ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में हार गई थीं। उन्हें टीएमसी से भाजपा में आए शुभेंदु अधिकारी ने 1900 से अधिक वोटों से हराया था। हालांकि ममता आज बंगाल की मुख्यमंत्री हैं, लेकिन उन्हें इस पद पर बने रहने के लिए हर हाल में चुनाव जीतना होगा। ममता बनर्जी के लिए विधानसभा उप-चुनाव का रास्ता खाली करते हुए राज्य की सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस नेता शोभन देव ने विधायक पद से इस्तीफा दे चुके हैं। वह भवानीपुर विधानसभा सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। यह विधानसभा सीट मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पारंपरिक सीट रही है। लेकिन जब सीएम ममता बनर्जी ने विधानसभा चुनाव में शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ नंदीग्राम सीट से लड़ने के लिए चली गई थीं तो यहां से शोभन देव को टीएमसी टिकट पर उतारा गया था। 

ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कोरोना अब पूरी तरह से नियंत्रण में है। चार महीने बीत गए हैं, लोगों को वोट डालने और विधानसभा के लिए प्रतिनिधि चुनने का अधिकार है। चुनाव आयोग को उपचुनावों की घोषणा करनी चाहिए, क्योंकि हमें लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों में वंचित नहीं कर सकते।

Created On :   26 Aug 2021 12:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story