चंद्रपुर जिले में डिफेन्स काउंसिल कार्यालय होगा शुरू

Defense Council office will start in Chandrapur district
चंद्रपुर जिले में डिफेन्स काउंसिल कार्यालय होगा शुरू
उदय ललित ने किया उद्धाटन चंद्रपुर जिले में डिफेन्स काउंसिल कार्यालय होगा शुरू

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । राष्ट्रीय विधि सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के कार्यकारी अधिकारी व सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति उदय ललित ने 21 अगस्त को कानूनी सहायता संरक्षण समुदेशक उपक्रम का उद्घाटन किया। इसके अनुसार कुल 22 राज्यों में 365 जिला विधि सेवा प्राधिकरण अंतर्गत लोक अभिरक्षक यानि डिफेन्स काउंसिल कार्यालय शुरू किया जाना है। इसमें चंद्रपुर जिले का भी समावेश होने की जानकारी जिला विधि सेवा प्राधिकरण के सचिव सुमित जोशी ने दी है। साथ ही चंद्रपुर जिले के लिए एक मुख्य कानूनी सहायता संरक्षण समुदेशक, एक उपमुख्य व 3 सहायक कानूनी सहायता संरक्षण समुदेशक इन पदों पर भर्ती के लिए महाराष्ट्र राज्य विधि सेवा प्राधिकरण, मुंबई के माध्यम से विज्ञापन प्रसिद्ध किया है, और आवेदन की अंतिम तिथि 7 सितंबर है। इस उपक्रम के तहत आपराधिक मामलों में मामला दर्ज होने से लेकर पूरे मामले के निपटारे और अपील दायर करने तक कानूनी सहायता प्रदान की जाएगी। 

जिला विधि सेवा प्राधिकरण के माध्यम से महिला, 18 वर्ष तक के बच्चे, अनुसूचित जाति व जनजाति के व्यक्ति, विभिन्न प्रकार की आपदाएं, साम्प्रदायिक हिंसा, बाढ़, भूकंप एवं पीड़ित व्यक्ति, जेल में बंद व्यक्ति, औद्योगिक कामगार, मानसिक रूप से कमजोर या दिव्यांग व्यक्ति व वार्षिक आय 3 लाख तक के व्यक्तियों को नि:शुल्क कानूनी सहायता प्रदान की जाती है। साथ ही प्राधिकरण के माध्यम से कानून के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसके हिस्से के रूप में राष्ट्रीय विधि सेवा प्राधिकरण व राष्ट्रीय महिला आयोग, नवी दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में चंद्रपुर जिले के गोंडपिपरी, राजुरा, सिंदेवाही, मुल, पोंभुर्णा व भद्रावती में महिला सशक्तिकरण के लिए कानूनी शिविर का आयोजन किया गया है। साथ ही जिन्हें कानूनी सहायता की आवश्यकता है, वे अधिक जानकारी के लिए कार्यालय समय के दौरान 07172-271679 इस नंबर पर संपर्क करें, ऐसी अपील जिला विधी सेवा प्राधिकरण के सचिव सुमित जोशी ने की है।
 

Created On :   7 Sept 2022 3:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story