- Home
- /
- निर्णय: मोदी सरकार ने प्याज के बीज...
निर्णय: मोदी सरकार ने प्याज के बीज के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से लगाई रोक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने गुरुवार को प्याज के बीज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस संबंध में केंद्र सरकार ने एक अधिसूचना जारी की है। इसमें कहा गया कि यह यह प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू होगा। बता दें कि देश में प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं और विपक्षी दल इसे लेकर केंद्र सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं। बता दें कि प्याज के निर्यात पर भारत सरकार पहले ही प्रतिबंध लगा चुकी है।
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार रात को कहा था कि प्याज की बढ़ती महंगाई से ग्राहकों को निजात दिलाने के लिए सरकार एक लाख टन का बफर स्टॉक जारी करने के साथ अलग-अलग कदम उठा रही है। तोमर ने कहा था कि प्याज के दाम बढ़ने का मामला सरकार के संज्ञान में है। हमने समय से पहले ही देश से प्याज के निर्यात पर रोक लगा दी है, जबकि इसके आयात के रास्ते खोल दिए गए हैं।
Created On :   29 Oct 2020 6:30 PM GMT