गन्ना क्रेशर में घायल हुए मजदूरी की मजदूरी हड़पी, जान से मारने की दी धमकी

Death threat to labor in narsinghpur district due to corruption
गन्ना क्रेशर में घायल हुए मजदूरी की मजदूरी हड़पी, जान से मारने की दी धमकी
गन्ना क्रेशर में घायल हुए मजदूरी की मजदूरी हड़पी, जान से मारने की दी धमकी

डिजिटल डेस्क नरसिंहपुर । पन्ना जिले के ठरका गांव के निवासी मजदूर ने पुलिस अधीक्षक को दी लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि करेली तहसील के कोदसा गांव के किसान ने उसकी मजदूरी की राशि नहीं दी। वहीं जान से मारने की धमकी भी दी है। पीडि़त मजदूर के अनुसार गन्ना क्रेश में उसके हाथ का पंजा भी फंसकर जख्मी हो गया था।
प्रेमलाल पिता गुलई पटैल ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में उल्लेख किया है कि कोदसा निवासी डालचंद पिता अन्नीलाल अगासिया के यहां वह गन्ना क्रेशर में काम करने आया था। जहां प्रति सप्ताह खर्च के लिए 2-3 सौ रूपए देकर इक_ा हिसाब करने का आश्वासन दिया। इसके बाद 28 दिसंबर 2017 को गन्ना क्रेश में दाहिने हाथ का पंजा दबकर क्षतिग्रस्त हो गया। पहले तो किसान ने उपचार कराया और शिकायत नहीं करने के लिए धमकाता रहा। 5 जनवरी 2018 को अस्पताल से छुट्टी कराकर अपने घर कोदसा ले गया जहां जान से मारने की धमकी दी और राजीनामा के लिए कागज पर अंगूठा लगवा लिया। बाद में किसी तरह  अपने लड़के को इसकी खबर दी और किसी तरह वहां से निकल सका।
प्रेमलाल ने पुलिस अधीक्षक से दोषी के खिलाफ कार्रवाई कर मजदूरी की राशि  व क्षतिपूर्ति दिलाने की गुहार लगाई है।
साल बीता पर नहीं मिला अपहृत बालक-करेली थाना की आमगांव चौकी क्षेत्रान्तर्गत आने वाले ग्राम अम्हेटा से बीते साल मार्च माह में गुम हुए नाबालिक बालक के माता पिता ने ढूंढने के लिए पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर गुहार लगाइ है। आवेदन में कहा गया है कि गांव के ही कुछ लोगों ने बालक का अपहरण किया जिस पर मामला तो दर्ज हुआ लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई संदेहियों पर नहीं की गई है, वहीं बालक का भी कुछ पता नहीं चल सका है।  अम्हेटा निवासी शोभाराम पिता मूलचंद वंशकार ने शिकायत में उल्लेख किया है कि 17 मार्च 2017 की शाम को गांव में ही रहने वाले लक्ष्मण पिता पन्नालाल, उदयराम रजक, भुज्जू रजक एवं बुधवारा निवासी छोटू बसोर मे 16 वर्षीय पुत्र शंकर वंशकार का अपहरण करके ले गए। घटना की शिकायत पर पुलिस थाना करेली में अपराध क्रमांक 213-17 में भादंवि की धारा 363 के तहत मामला दर्ज किया गया, लेकिन एक साल का समय बीतने को है अभी तक न तो मेरे बेटे का पुलिस बरामद कर पाई है और न ही आरोपियों के विरूद्ध कोई कार्रवाई की गई है। माता पिता ने बालक की पतासाजी के लिए कार्रवाई की मांग की है।

Created On :   10 Feb 2018 2:26 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story