- Home
- /
- शिकार के लिए बिछाए गए करण्ट के...
शिकार के लिए बिछाए गए करण्ट के सम्पर्क में आये वृद्ध की मौत
डिजिटल डेस्क ककरहटी नि.प्र.। ककरहटी के वरूआ हार में शिकार के लिये ग्यारह हजार केव्ही लाईन से लग्गी लगाकर बिछाए गए जीआई तार से दिनांक ०३-०४ नवम्बर २०२२ की रात्रि ककरहटी के कच्चंनपुरा निवासी बबलू पिता महंगी चौधरी उम्र लगभग 36 साल की करेंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस चौकीं प्रभारी एसआई सुयश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक धीरेन्द्र सिंह, आरक्षक बबलू पटेल, दीपक, शैलेंद्र घटना स्थल पर पहुंचे और निरीक्षण के दौरान शिकार करने के औजार लकडी की एक-एक फीट की 44 खूटी, जीआई तार के बन्डल रबड के बाधंने वाले टुकड़े वरामद किये तथा खूटीं से वने दो सौ मीटर से अधिक लम्वाई में तार से वनाये सुअर के शिकार के लिये जाल का भी निरीक्षण किया गया। जिससे पता चलता है कि जंगली जानवरों के शिकार के लिये जीआई तार से करेंट का जाल लगाया गया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार मृतक के द्बारा ही शायद अन्य साथियों के साथ जंगली सुअर मारने के लिए लगभग दो सौ मीटर से भी अधिक लम्बाई मे जीआई तार का जाल फैलाया था जिसमें करेंट था उसी करेंट के जीआई तार मे स्वयं फंस गया और मौत हो गई।
Created On :   5 Nov 2022 4:44 PM IST