- Home
- /
- खदान धंसने से महिला की मौत, एक की...
खदान धंसने से महिला की मौत, एक की हालत गंभीर
डिजिटल डेस्क डिंडोरी । बजाग थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लखनपुर में चूना खदान धसकने से एक महिला की मौत हो गईं वही एक अन्य गम्भीर रूप से घायल है जिसे डायल 100 की मदद से बजाग स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। घटना शुक्रवार दोपहर 11 बजे की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों महिला वहां से चूना मिट्टी लेने गई थी तभी खदान के धसकने से वे दोनों फस गई । इन महिलाओं के वापस न आने पर जब परिजन वह पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी लगी और उन्होंने पुलिस को सूचित किया। घटना स्थ्ल पर पहुंची पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी एवं घायलों को अस्पताल भिजवाया । पुलिस ने गांव वालों की मदद से दोनों को खदान से बाहर निकाला। जिसमें जिला बाई पति शिवचरन ग्राम लखनपुर की मौत हो चुकी थी वहीं एक अन्य महिला रामकली बाई पति बुध्ध सिंह ग्राम चाड़ा गंभीर रूप से घायल हो गई थी जिसका इलाज बजाग स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है। सुनीता रावत ने जानकारी देते हुए बताया की ये महिला अपने घर के लिए चूना लेने गई हुई थी तभी एकएक खदान धसक गई जिसमे महिला की मौत हो गई ।
गेहूं के खेत में लगी आग -विद्युत शार्ट सर्किट से खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई जिससे फसल जलकर खाक हो गई। हालांकि ग्रामीणों की तत्परता के कारण आग फैल नही पाई और अन्य खेतों की फसल बच गई। जानकारी के अनुसार सुबह 10.30 बजे लाल मो. नामक किसान के खेत से गुजरे विद्युत पोल से एक तार टूटकर खेत में गिर गया और इस दौरान गेहूं की फसल में आग लग गई। गनीमत यह रही कि किसान खेत में कटाई कर रहे थे जिससे उन्हें आग लगने की जानकारी हो गई। बताया गया है कि समीपी खेतों में भी कटाई में लगे किसान दौड़कर मौके से पहुंच गये और मोटरपंप चलाकरतत्काल आग को बुझा दिये। हालांकि इस दौरान पीडि़त किसान के एक खेत की पूरी फसल जल गई है। बताया गया है कि तार टूटने के दौरान फसल कटाई कर रहे किसान भी करंट की चपेट में आने से बच गये हैं। गांव के कृष्णप्रताप सिंह व किसानों के अनुसार खेत के पोल में लगा तार काफी लूज हो गया था जिसे बदलने के लिये कई बार लाइनमैन से कहा गया लेकिन लाइनमैन द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया गया।
Created On :   13 April 2018 6:14 PM IST