- Home
- /
- बिजनौर जिले के नगीना वन क्षेत्र की...
बिजनौर जिले के नगीना वन क्षेत्र की नहर में मिला मृत तेंदुआ
- पिछले छह महीने में तेंदुए की यह 12वीं मौत
डिजिटल डेस्क, बिजनौर। बिजनौर जिले के नगीना वन क्षेत्र के अजूपुरा रानी गांव से गुजर रही पूर्वी गंगा नहर में 3 वर्षीय तेंदुआ मृत पाया गया। तेंदुए को किसी वाहन ने टक्कर मारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। संभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) अनिल कुमार पटेल के मुताबिक बिजनौर में पिछले छह महीने में तेंदुए की यह 12वीं मौत है।
उन्होंने समझाया कि जब तापमान बढ़ता है, तो ये तेंदुए पानी की तलाश में मानव आवास की ओर बढ़ते हैं, जिससे क्षेत्र में मानव-पशु संघर्ष के मामलों में वृद्धि होती है। डीएफओ ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत बड़ी चिंता की बात है कि पिछले साल नवंबर से जिले में 12 तेंदुओं की मौत हो चुकी है। तीन सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए हैं, एक ट्रेन दुर्घटना में और चार गन्ने के खेतों में मृत पाए गए। एक तेंदुआ ग्रामीणों द्वारा मारा गया था और दूसरा एक गहरे कुएं में मृत पड़ा मिला था। हालांकि, हमारी टीमों ने पिछले तीन महीनों में आठ शावकों को बचाया है और उन्हें उनकी मां से मिला दिया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   5 May 2022 4:00 AM GMT