पेड़ में एक ही दुपट्टे से लटका मिला युवक व युवती का शव, पुलिस जांच में जुटी

Dead body of young man and girl found hanging from same scarf in tree, police engaged in investigation
पेड़ में एक ही दुपट्टे से लटका मिला युवक व युवती का शव, पुलिस जांच में जुटी
बिहार पेड़ में एक ही दुपट्टे से लटका मिला युवक व युवती का शव, पुलिस जांच में जुटी

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बैरिया थाना क्षेत्र में बुधवार को पेड़ में एक ही दुपट्टा से लटका युवक, युवती का शव बरामद किया गया। पुलिस इस मामले की हत्या या आत्महत्या दोनों कोणों से जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, पखनाहा डुमरिया पंचायत के डुमरिया नाया टोला सरेह गांव में एक शीशम के पेड़ से एक युवती और एक युवक का शव एक ही दुपट्टे से लटका मिला।

थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आत्महत्या है या हत्या। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। युवक की पहचान डुमरिया निवासी रविकिशन कुमार के रूप में की गई है जबकि युवती सूर्यपुर में रहती थी। अब कोईरपट्टी डुमरिया में घर बनाकर उसका परिवार रहता है।

ग्रामीणों के मुताबिक, दोनों में प्रेम संबंध था। सूर्यपुर पंचायत के मुखिया इसलाम गद्दी ने कहा कि यह हत्या का मामला है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद लड़के की बाइक लड़की के घर से बरामद हुई है। सिंह ने बताया कि दोनों शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

(आईएएनएस)

Created On :   13 April 2022 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story