स्कूल के पास पेड़ से लटकी मिली दो जिगरी दोस्तों की लाश, घर से थे लापता 

Dead body of two close friends found hanging from tree near school in bhopal
स्कूल के पास पेड़ से लटकी मिली दो जिगरी दोस्तों की लाश, घर से थे लापता 
स्कूल के पास पेड़ से लटकी मिली दो जिगरी दोस्तों की लाश, घर से थे लापता 

डिजिटल डेस्क (भोपाल)। राजधानी के जम्बूरी मैदान में दो दोस्तों की लाश पेड़ से लटकी मिली है। दोनों जिगरी दोस्त थे और मंगलवार दोपहर से घर से गायब थे। जब दोनों देर रात घर नहीं लौटे तो परिजन उन्हें ढूंढने के लिए निकले। इसके बाद दोनों की लाश पास ही स्थित स्कूल के पास रात को 1 बजे लटकी हुई मिली। शुरुआती जांच में पुलिस इसे सुसाइड का मामला मान कर चल रही है। हालांकि, जांच में पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। 

पिपलानी पुलिस के मुताबिक, राजा जाटव उम्र 20 साल और समीर बेन उम्र 19 साल झुग्गी बस्ती में रहते थे और दोनों की दोस्ती इतनी गहरी थी कि दिनभर साथ रहते थे। मंगलवार दोपहर से दोनों जब देर रात तक घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। रात करीब एक बजे दोनों की लाश पेड़ से लटकी मिली। इसके बाद सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों बच्चों की बॉडी उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। यह सुसाइड है या मर्डर इसका खुलासा रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। दोनों के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने से मामला संदिग्ध लग रहा है। रिपोर्ट के बाद परिजनों और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जाएगी।  

 

Created On :   16 Dec 2020 5:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story