बेंगलुरू रेल्वे स्टेशन में प्लास्टिक के ड्रम पर मिली लाश, बदबू आने पर चला था पता, फोरेंसिक एक्‍सपर्ट्स सुराग जुटाने में लगे

Dead body found in Bengaluru railway station, forensic experts engaged in collecting clues, came to know after smell
बेंगलुरू रेल्वे स्टेशन में प्लास्टिक के ड्रम पर मिली लाश, बदबू आने पर चला था पता, फोरेंसिक एक्‍सपर्ट्स सुराग जुटाने में लगे
कर्नाटक बेंगलुरू रेल्वे स्टेशन में प्लास्टिक के ड्रम पर मिली लाश, बदबू आने पर चला था पता, फोरेंसिक एक्‍सपर्ट्स सुराग जुटाने में लगे

डिजिटल डेस्क,बेंगलुरू। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू के एक रेलवे स्टेशन में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है यहां पर एक लड़की की लाश मिली है। जिसे देखने के बाद वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लाश को किसी ने प्लास्टिक के ड्रम में रखकर फेंका था।  सफाई कर्मचारियों ने नीले रंग का प्लास्टिक का ड्रम दिखने पर  रेलवे पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद घटनास्‍थल पर फोरेंसिक एक्‍सपर्ट्स बुलाए गए। फोरेंसिक एक्‍सपर्ट्स ने इस मामले में सुराग का पता लगाने के लिए इलाके का मुआयना भी किया है।

इस घटना के बारे में जानकारी देते  हुए दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलुरू मंडल के अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक कुसुमा हरिप्रसाद ने मीडिया को बताया, "आज सुबह सफाई कर्मचारियों को प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर एक प्लास्टिक का ड्रम दिखा, जिसके अंदर सड़ी हुई लाश थी।उससे वहां बदबू आ रही थी। तभी सफाई कर्मचारियों ने उसकी रेलवे पुलिस को सूचना दी।"

ड्रम से बदबू आने पर चला पता

कुसुमा हरिप्रसाद  ने बताया कि लाश किसी लड़की की है, जिसकी उम्र लगभग 20 साल होगी।  उन्‍होंने कहा कि लाश मिलने के बाद रेलवे स्टेशन पर फोरेंसिक एक्‍सपर्ट्स की एक टीम बुलाई गई है। टीम ने इलाके का मुआयना भी किया है। हालांकि युवती की लाश की अभी पहचान नहीं हो पाई है। इस मामले में जांच लगातार जारी है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जिस ड्रम में लाश लड़की की लाश मिली वो ड्रम कपड़े से ढका हुआ था और उसका ढक्कन ऊपर था.'' उन्‍होंने कहा, ''इस संबंध में रेलवे पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।''

Created On :   4 Jan 2023 10:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story