मनपा के दोनों अभियंताओं की  जमानत अर्जी पर "तारीख पे तारीख"

Date on date on the bail application of both the engineers of Municipal Corporation
मनपा के दोनों अभियंताओं की  जमानत अर्जी पर "तारीख पे तारीख"
नहीं हो रहा फैसला मनपा के दोनों अभियंताओं की  जमानत अर्जी पर "तारीख पे तारीख"

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  प्रभात टॉकीज स्थित जर्जर राजेंद्र लॉज की इमारत के नीचले हिस्से पर स्थित राजदीप कलेक्शन का स्लैब ढहने से हुई पांच लोगों की मृत्यु के मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा नामजद किए गए मनपा के जोन नंबर 2 के उपअभियंता सुहास चव्हाण और शाखा अभियंता अजय विंचुरकर की गिरफ्तारी पूर्व जमानत की अर्जी पर   जिला न्यायालय में फैसला नहीं हो पाया। न्यायालय ने अब इस मुद्दे पर मंगलवार 13 दिसंबर को सुनवाई रखी है। 
30 अक्टूबर को राजेंद्र लॉज हादसे के बाद मनपा के यह दोनों अभियंता वैद्यकीय अवकाश की अर्जी देकर मुख्यालय से गायब हो चुके थे। आज लगभग डेढ़ महीने से ज्यादा समय इन दोनों के मुख्यालय से गायब होने की घटना को होते हुए भी मनपा आयुक्त द्वारा इन दोनों अभियंताओं पर किसी प्रकार की काेई कार्रवाई नहीं किए जाने से इस मामले में मनपा का प्रशासक दोनों अभियंताओं को कहीं बचाने का प्रयास तो नहीं कर रहा? इस तरह के प्रश्न उपस्थित किए जा रहे है। 
 

Created On :   10 Dec 2022 2:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story