12 करोड़ की लागत से होगा दाताला की जलापूर्ति योजना का निर्माण

Datalas water supply scheme will be constructed at a cost of 12 crores
12 करोड़ की लागत से होगा दाताला की जलापूर्ति योजना का निर्माण
चंद्रपुर 12 करोड़ की लागत से होगा दाताला की जलापूर्ति योजना का निर्माण

डिजिटल डेस्क, दाताला(चंद्रपुर)। दाताला जलापूर्ति योजना के लिए प्रशासन ने 12 करोड़ रुपए   की निधि मंजूर की है। इस योजना के साकार होने पर ग्रामवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। बता दें कि वर्ष 2007 में यहां भारत निर्माण कार्यक्रम अंतर्गत महाजल योजना मुहैया की गई।  इस योजना के तहत इरई नदी दो कुएं और गांव में डेढ़ लाख लीटर क्षमता की पानी टंकी बनायी गयी लेकिन जलशुद्धिकरण के लिए फिल्टर की सुविधा नहीं थी, जिससे कुओं में संग्रहित पानी टंकी में इकट्ठा कर गांव में वितरित किया जाता था। इसी बात को ध्यान में रखकर दाताला ग्रामपंचायत द्वारा जलशुद्धिकरण सयंत्र की मांग 2007 से ही की जा रही थी। इस मांग को लेकर सबंधित विभाग से निरंतर पत्राचार किया गया। वहीं दाताला के सरपंच रवींद्र लोनगाडगे ने क्षेत्र के विधायक किशोर जोरगेवार से चर्चा कर इस मसले से अवगत किया। इस कारण जलमिशन योजना के तहत दाताला की अतिरिक्त जलापूर्ति के लिए हाल में मंजूरी प्रदान की गयी है। महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण अंतर्गत साकार होनेवाली इस योजना के लिए 12 करोड़ रुपए की निधि मुहैया करायी जाएगी।
 इस योजना के अस्तित्व में आने पर ग्रामवासियों को अब शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। 
 

Created On :   19 Oct 2022 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story