खतरे की घण्टी बनीं क्षतिग्रस्त पुलिया, जिम्मेदार उदासीन

Damaged culvert became danger bell, responsible indifferent
खतरे की घण्टी बनीं क्षतिग्रस्त पुलिया, जिम्मेदार उदासीन
पन्ना खतरे की घण्टी बनीं क्षतिग्रस्त पुलिया, जिम्मेदार उदासीन

 डिजिटल डेस्क,पन्ना। पन्ना विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रमखिरिया के मजरा ग्राम गुठरूपुर में सडक निर्माण के साथ बनाई गई पुलिया लंबे समय से क्षतिग्रस्त पडी हुई है। पुलिया में जो सरिया लगाए गए थे वह पुलिया के बीचोंबीच बाहर निकल आये हैं और इसके चलते यहां से गुजरने वाले लोगों के लिए क्षतिग्रस्त पुलिया खतरे की घण्टी बनीं हुई है और इसके चलते किसी की कभी भी जान भी जा सकती है। जानकारी के अनुसार आदिवासियों की सुविधा के लिए गठरूपुर में सडक मार्ग का निर्माण कार्य काफी साल पहले करवाया गया था। जिसमें रास्ते में पानी की निकासी के लिए बडी पुलिया का निर्माण कार्य भी कराया गया था जिसमें कंक्रीट के साथ ही सरिया का इस्तेमाल कराया गया था। लंबे समय से बनीं यह पुलिया धीरे-धीरे कमजोर हो चुकी है इसके साथ ही साथ पुलिया के बीचोंबीच सीमेण्ट कंक्रीट की जो छाप थी वह पूरी तरह से गायब हो चुकी है तथा इसके चलते यहां पर बडा हादसा होने की स्थिति साफ तौर पर देखी जा सकती है। गांव के लोगों ने बताया कि यह एक मात्र सडक है जिसमें आवागमन निरंतर चलता है इस समय खेती-किसानी के कार्य के लिए ट्रेक्टर तथा अन्य वाहन यहां से गुजरते हैं किंतु पुलिया के क्षतिग्रस्त हो जाने की वजह से वाहनों को वहां से निकलना खतरे से खाली नहीं हैं। 

Created On :   10 April 2023 12:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story