डाकघर में प्रतिदिन लग रही कतार, हर दिन नई समस्या

Daily queue in post office, new problem every day
डाकघर में प्रतिदिन लग रही कतार, हर दिन नई समस्या
परेशानी डाकघर में प्रतिदिन लग रही कतार, हर दिन नई समस्या

डिजिटल डेस्क, अमरावती। शहर के श्याम चौक स्थित मुख्य डाकघर में “सरकारी कार्यालय’ के नाम को सिद्ध करता दिखाई पड़ रहा है। सुबह से पहुंचने वाले लोगों को लाइन में लगकर इंतजार करना पड़ता है।  विशेष बात यह है कि यह लाइन शाम तक भी खत्म नहीं होती है। पूछने पर कभी बताया जाता है कि सर्वर डाउन है तो कभी अधिकारी न होने की बात कहकर “इति श्री’ कर लिया जाता है। छोटे-छोटे काम के लिए लोगों को परेशान होना पड़ता है। बुधवार को भी डाकघर में ऐसा ही नजारा देखने को मिला।

पासबुक प्रिंट के लिए तीसरी बार बुलाया : डाकघर में सिर्फ पासबुक प्रिंटिंग के लिए ग्राहकों को तीसरी बार बुलाया जा रहा है। एक बार जाने के बाद ग्राहकों को दोबारा बुलाया गया। 3 दिन बाद पहुंचने पर फिर से एक-दो दिन बाद आने के लिए कहा गया। विशेष बात यह है कि कभी भी सर्वर डाउन हो जाता है और अधिकारियों का कहना है चूंकि वह चेन्नई से संचालित होता है इस वजह से वह कुछ नहीं कर सकते हैं।

Created On :   10 Nov 2022 4:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story