- Home
- /
- कोरोना टीकाकरण टीम की जांच के नाम...
कोरोना टीकाकरण टीम की जांच के नाम पर घर में घुसे डकैत
डिजिटल डेस्क, अकोट। अकोट के मुख्य मार्ग जवाहर रोड़ पर स्थित अमृतलाल सेजवाल के आवास पर हथियारों से लैस डकैतों ने घर में घुसकर डकैती का प्रयास किया। डकैतों ने घर की सामग्री अस्त - व्यस्त कर अलमारियों में रखी सामग्री को इधर उधर बिखेरा तथा घर के वयोवृध्द सेजपाल दम्पति के मुंह में कपड़ा ठूंस कर मुंह को टेप से बंद कर दिया। लेकिन घर में उपस्थित पोती व्दारा शोर मचाने तथा पड़ोसियों के सजग होने से डकैत मकान का बाहर से दरवाजा बंद कर भाग खड़े हुए। चंद मिनट की इस वारदात में चार डकैतों ने घर के तीन सदस्यों से मारपीट कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया। दिनदहाड़े अकोट शहर में हुई डकैती की इस वारदात ने पुलिस की नींद उड़ाकर रख दी है।
दिन दहाडे अकोट शहर के व्यापारी परिवार में डकैतों के दुस्साहसिक कारनामें की खबर मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर, अति.पुलिस अधीक्षक माेनिका राऊत, अपराध शाखा निरीक्षक संतोष महल्ले, पुलिस निरीक्षक प्रकाश अहिरे, अकोट ग्रामीण के निरीक्षक ज्ञानोबा फड तथा पुलिस दल ने मौके का मुआयना किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल से एक मोबाईल तथा तीन हजार रूपए लापता होने की जानकारी पत्रकारों को दी। इसके अलावा डकैत घर से क्या क्या लेकर भागे इसकी जांच चल रही है। मामले में एलसीबी के दो दल तथा स्थानीय पुलिस स्टेशन के दो टीमों ने डकैतों को पकड़ने के लिए अपनी पड़ताल आरम्भ करने की जानकारी प्राप्त हुई है। पुलिस ने गहराई से जांच के लिए खोजी कुत्तों का सहारा लिया। यह कुत्ते रास्ते के किनारे किनारे जाकर अकोट बस स्थानक पर घूमते रहे जिससे पुलिस ने अनुमान लगाया कि संभवत: डकैत बस में सवार होकर भागे होंगे।
Created On :   1 Sept 2021 12:23 PM IST