रीवा: स्कूल के बाहर सिलेंडर बम फेंक पीएम मोदी से मांगे 500 करोड़, क्या है हकीकत ?

Cylinder bomb thrown in front of school, demands 500 crores from PM Modi
रीवा: स्कूल के बाहर सिलेंडर बम फेंक पीएम मोदी से मांगे 500 करोड़, क्या है हकीकत ?
रीवा: स्कूल के बाहर सिलेंडर बम फेंक पीएम मोदी से मांगे 500 करोड़, क्या है हकीकत ?

डिजिटल डेस्क,रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा में एक स्कूल के बाहर अंजान शख्स ने स्कूल के बाहर सिलेंडर बम फेंक दिया। स्कूल के बाहर फेंके गए इस सिलेंडर बम के साथ एक लेटर भी मिला है, जिसमें पीएम मोदी से 500 करोड़ रुपए की डिमांड की गई है। इसके बाद से ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं पुलिस भी अलर्ट हो गई है। 

गौरतलब है कि रीवा के गढ़ कस्बे में शासकीय प्राथमिक स्कूल है। सोमवार शाम स्कूल के बाहर एक सिलेंडर मिला। लोगों ने जब लावरिस हालत में सिलेंडर देखा तो उसके साथ एक पत्र भी चिपका हुआ था। अंदर पीएम मोदी से 500 करोड़ रुपए देने की बात कही गई है। इसके साथ ही लिखा है कि आज स्कूल के बाहर है, कल अंदर भी होगा। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। 



 

लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सिलेंडर को जब्त कर लिया है। उसके साथ लगे पत्र में लिखा हुआ है यह एक सिलेंडर बम है। आज स्कूल के बाहर मिला है कल होगा अंदर ।अब आप लोग देख लें पीएम मोदी आपके लिए क्या कर सकते हैं। 

क्या लिखा है पत्र में  सिलेण्डर में चस्पा पत्र में पीएम के नाम पर धमकी भरा संदेश लिखा गया है। संदेश में लिखा है कि मोदी जी (पीएम) से 500 करोड़ चाहिए। यह एक सिलेण्डर बम है। आज स्कूल के बाहर है, कल अंदर होगा। अब आप लोग देख लें। मोदी जी (पीएम) प्रधान मंत्री साहब क्या करते है आप के लोग। यह संदेश पढक़र लोग भयभीत हैं।

पुलिस ने बताया कि सिलेंडर को एक बोरे में बांधकर रखा गया था। इसके साथ ही उसके ऊपर कोई विस्फोटक जैसा पदार्थ भी बंधा था। सिलेंडर के चारों ओर तार भी बांधा गया था। पुलिस इसे किसी सिरफिरे की करतूत मान रही है,लेकिन वो अलर्ट भी है। साथ ही ये पता लगाने की कोशिश कर ही है कि इसके पीछ किसका हाथ है। 
 

Created On :   6 March 2018 10:48 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story