इलेक्ट्रिफिकेशन के तारों में दौड़ा करंट, अब होगा फाइनल इंस्पेक्शन
डिजिटल डेस्क, सिवनी। सिवनी होकर बिजली की ट्रेनें चलाने की उलटी गिनती शुरू हो गई है। मंडला फोर्ट-नैनपुर-सिवनी-छिंदवाड़ा रेल इलेक्ट्रिफिकेशन प्रोजेक्ट का सिवनी यार्ड व सिवनी-चौरई के बीच शेष रह गया काम पूरा हो गया है। सिवनी-चौरई के बीच पहले ही टावर वैगन से इलेक्ट्रिफिकेशन की टेस्टिंग शुरू हो गई थी, अब स्टेशन यार्ड में भी टावर वैगन से टेस्टिंग का काम प्रारंभ हो गया है। सिवनी-चौरई के बीच रेल इलेक्ट्रिफिकेशन के तारों में शुक्रवार शाम से करंट भी दौडऩे लगा है। अब दक्षिण पूर्व मध्य रेल के प्रिंसिपल चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर से इलेक्ट्रिफिकेशन का चार्जिंग इंस्पेक्शन (फाइनल निरीक्षण) कराने की तैयारी में रेल अधिकारी जुट गए हैं। फाइनल निरीक्षण एक सप्ताह के भीतर होने की संभावना जाहिर की जा रही है। हालांकि शनिवार शाम तक तिथि का निर्धारण नहीं हो पाया था। प्रिंसिपल चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के निरीक्षण के बाद जहां स्टेशन यार्ड व सिवनी-चौरई के बीच बिजली से ट्रेनें चलाने का रास्ता साफ हो जाएगा, वहीं सिवनी वासियों का ब्रॉडगेज ट्रेन में सफर का सालों पुराना सपना भी पूरा हो जाएगा।
निरीक्षण कर देंगे परमिशन
जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेल के प्रिंसिपल चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर सिवनी स्टेशन यार्ड व सिवनी-चौरई के बीच 39.2 ट्रैक किलोमीटर में किए गए रेल इलेक्ट्रिफिकेशन के कार्य का फाइनल निरीक्षण करने के बाद स्टेशन यार्ड व सिवनी-चौरई के बीच बिजली से यात्री व गुड्स ट्रेनें चलाने की परमिशन देंगे। इस प्रोजेक्ट का मंडला फोर्ट-नैनपुर, नैनपुर-भोमा, भोमा-सिवनी व चौरई-छिंदवाड़ा सेक्शन का रेल इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पहले ही पूरा हो चुका है। मंडला फोर्ट-नैनपुर के बीच बिजली की ट्रेनें संचालित भी हो रही हैं। अब फाइनल निरीक्षण के साथ ही नैनपुर-सिवनी-छिंदवाड़ा के बीच भी बिजली की टे्रनें संचालित होने लगेंगी।
चौरई से करंट सप्लाई
रेल इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पावर ग्रिड द्वारा कराया जा रहा है। इसका काम कर रही कंपनी ने सिवनी-चौरई सेक्शन में इलेक्ट्रिफिकेशन के तारों में करंट छोड़ दिया है। शुक्रवार शाम से करंट दौडऩे लगा है। जानकारी के अनुसार रेलवे द्वारा चौरई में 132/25 केवी का सब स्टेशन बनाया गया है, जहां से बिजली सप्लाई दी गई है। बताया गया कि अभी सिवनी स्टेशन यार्ड में सप्लाई प्रारंभ नहीं की गई है।
बनाना होगा दबाव
रेलवे बोर्ड द्वारा सिवनी होकर छिंदवाड़ा-नैनपुर के बीच दो जोड़ा पैसेंजर ट्रेनें चलाने की घोषणा पिछले साल जुलाई माह में की गई थी, लेकिन ये ट्रेनें अब तक प्रारंभ नहीं हुई हैं। ट्रेनें चलाने धरना-प्रदर्शन, आंदोलन के बाद भी रेलवे ने उक्त ट्रेनें शुरू नहीं की। बाद में साने आया था कि रेलवे डीजल इंजन की बजाय रेल इलेक्ट्रिफिकेशन का शेष कार्य पूरा होने के बाद ट्रेनों का संचालन प्रारंभ करेगा। अब इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा हो गया है और फाइनल निरीक्षण की तैयारी की जा रही है। ऐसे में सांसद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा रेलवे पर दबाव बनाने की दरकार है, ताकि जल्द से जल्द सिवनी वासियों का ब्रॉडगेज ट्रेन में सफर का सपना पूरा हो सके।
हाइटगेज लगाया गया
रेल इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा होने के साथ ही शहर के रेल फाटकों पर हाइट गेज लगाने का काम भी लगभग अंतिम कगार पर पहुंच गया है। पुराना बायपास स्थित बिठली व बरघाट नाका स्थित रेलवे फाटकों पर हाइटगेज पूर्व में ही लगाए जा चुके हैं। छिंदवाड़ा रोड व स्टेशन से लगे नागपुर रेलवे फाटक पर भी हाइट गेज फिट हो गए हैं, लेकिन दोनों स्थानों पर थोड़ा काम शेष रह गया है, जिसे जल्द पूरा करने के निर्देश रेल अफसरों द्वारा दिए गए हैं।
Created On :   19 Feb 2023 5:45 PM IST