राज्यस्तरीय जूडो-कराटे स्पर्धा में संस्कृति को मिला गोल्ड मेडल

Culture got gold medal in state level judo-karate competition
राज्यस्तरीय जूडो-कराटे स्पर्धा में संस्कृति को मिला गोल्ड मेडल
अमरावती राज्यस्तरीय जूडो-कराटे स्पर्धा में संस्कृति को मिला गोल्ड मेडल

डिजिटल डेस्क,  धानोरा(अमरावती)।  जिले के खिलाड़ियों ने राज्यस्तरीय अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। एेसे ही पुणे में हुए राज्यस्तरिय जूडो कराटे स्पर्धा में जिले की संस्कृति चव्हाण ने अंतिम मुकाबले में जीत हासिल कर गोल्ड मेडल हासिल किया है। जानकारी के मुताबिक पिछले तीन दिन से पुणे में राज्यस्तरीय जूडो कराटे स्पर्धा का आयोजन किया गया था। जिसमें राज्य से विविध जिले के खिलाड़ियों ने सहभाग लिया था। अमरावती जिले से भी 10 से अधिक खिलाड़ी सहभागी हुए थे। लेकिन जिले के धानोरा गुरव निवासी व जय स्पोर्ट क्लब की खिलाड़ी संस्कृति चव्हाण ने कड़ी मेहनत कर अंतिम मुकाबले तक पहुंची। पश्चात अंतिम मुकाबले में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। संस्कृति ने जिले का नाम रोशन किया है। संस्कृति अपने सफलता का श्रेय प्रशिक्षक इंगोले व माता-पिता को दिया। विजेता संस्कृति को बधाई देने के लिए तांता लगा हुआ है।

Created On :   9 Nov 2022 2:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story