- Home
- /
- सीआरपीएफ के जवान ने बिजली विभाग के...
सीआरपीएफ के जवान ने बिजली विभाग के ऑपरेटर पर तानी रिवॉल्वर
डिजिटल डेस्क, वरोरा(चंद्रपुर) । वरोरा बिजली वितरण कंपनी वरोरा शहर सब स्टेशन में कार्यरत ऑपरेटर पर कंपनी परिसर में सीआरपीएफ के जवान ने मारपीट कर रिवाल्वर तान दी। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वरोरा शहर बिजली वितरण कंपनी कार्यालय परिसर में 33 व 11 केवी सब स्टेशन है। 3 सितंबर को प्रवीण सावे ऑपरेटर के रूप में कार्य कर रहा था। ऐसे में रात 10 बजे के दौरान नंदुरी फिडर ट्रिप होने से कुछ समय के लिए बिजली आपूर्ति खंडित हुई थी। इसकी जानकारी ऑपरेटर प्रवीण सावे ने वरिष्ठों अधिकारियों को दी व बिजली आपूर्ति सुचारू करने का काम सब स्टेशन में कर रहे थे। ऐसे में एक फोन आया और बिजली आपूर्ति कब सुचारू होगी ऐसा कहते हुए विवाद कर रहा था। लेकिन फोन पर उसका समाधान न होने पर जवान ने सीधे सब स्टेशन कार्यालय पहुंचकर एमएसईबी के प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश कर यंत्रचालक प्रवीण सावे से मारपीट कर उसके पास की रिवाल्वर तानकर मार देने की धमकी दी। उक्त मामले की शिकायत वरोरा पुलिस थाने में दर्ज की गई। पुलिस ने आर्मी जवान स्वप्निल ढोरे के खिलाफ धारा 451, 353, 332, 506 तथा शस्त्र अधिनियम 1959 की धारा 30 के तहत अपराध दर्ज किया। उक्त मामले की जांच पुलिस निरीक्षक नीलेश खोब्रागडे कर रहे है।
Created On :   6 Sept 2022 12:39 PM IST