- Home
- /
- CRPF अटैक में मप्र के अश्विनी भी...
CRPF अटैक में मप्र के अश्विनी भी शहीद, राज्य सरकार देगी 1 करोड़ की मदद
डिजिटल डेस्क, भोपाल। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को खौफनाक आतंकीवादी घटना हुई। इस हादसे में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए। इन शहीदों में मध्य प्रदेश का बेटा भी शामिल है। जबलपुर के खुड़ावल सिहोरा गांव के अश्विनी कुमार भी आतंकी हमले में शहीद हुए है। 36 वर्षीय अश्विनी कुमार के पिता का नाम सुकरी काछी है। शहीद अश्विनी अपने परिवार में सबसे छोटे थे। अश्विनी के घर में माता-पिता के अलावा पांच भाई-बहन हैं।
सीआरपीएफ की 35वीं बटालियन में पदस्थ अश्विनी कुमार की शहीद होने की खबर जैसे ही गांव में पहुंची वैसे ही पूरे गांव सहित मप्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी। इस कायराने हमले को लेकर अश्विनी का परिवार सहित पूरा गांव आक्रोशित है। शहीद अश्विनी कुमार घर में सबसे छोटे थे। उनसे बड़े सुमंत, अनिल, अवधेश, और ललिता है। अश्विनी अविवाहित थे और उनकी शादी की बात चल रही थी। शहीद अश्विनी कुमार आखिरी बार नवरात्रि पर घर आए थे।
सीएम कमलनाथ ने जताया शोक
अश्विनी कुमार काछी की शहादत पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शोक जताया है। राज्य सरकार ने शहीद के परिवार के लिए 1 करोड़ रुपए, 1 आवास और परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी देने का ऐलान भी किया है।
शहादत को नमन..!
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 15, 2019
पुलवामा आतंकी हमले में शहीद मप्र के जबलपुर के सपूत अश्विनी कुमार काछी की शहादत को नमन करता हूं।
मप्र सरकार द्वारा शहीद के परिवार को 1 करोड़ रुपये, एक आवास एवं परिवार के 1 सदस्य को शासकीय नौकरी दी जाएगी।
—दुख की इस घड़ी में हम शहीद परिवार के साथ हैं।
कश्मीर के #Pulwama में @crpfindia पर आतंकी हमला बेहद निंदनीय है। शहीद जवानों को श्रद्धांजलि। उनकी शहादत को देश नमन करता है। घायल जवान शीघ्र स्वस्थ हों। ऐसी आतंकी घटनाओं से भारत विचलित नहीं होगा। आतंक के खात्मे के लिए देश प्रतिबद्ध है- श्री कमल नाथ, मुख्यमंत्री
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) February 14, 2019
गुरुवार को पुलवामा के अवंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकियों ने IED कार को हाईवे पर टक्कर मार दी। इसके बाद कार में हुए भयावह धमाके से बस के परखच्चे उड़ गए। आतंकियों ने गाड़ियों पर गोली भी बरसाई। इस घटना की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। इस हमले को अंजाम देने वाला 21 वर्षीय आतंकी आदिल अहमद है।
Created On :   15 Feb 2019 11:30 AM IST