- Home
- /
- लाखों लोगों ने कहा, 'हर-हर महादेव,...
लाखों लोगों ने कहा, 'हर-हर महादेव, बम-बम भोले'
डिजिटल डेस्क, नासिक। हर-हर महादेव, जय हो भोले भंड़ारी, बम-बम भोल के जयकार लगाते हुए श्रावण सोमवार के अवसर पर करीब एक लाख शिवभक्तों ने ब्रम्हगिरी पर्वत की परिक्रमा पूर्ण की। लाखों श्रध्दालूओं ने श्री कपालेश्वर, सोमेश्वर और त्र्यंबकेश्वर में शिवलिंग के दर्शन किए और कुशावर्त और गोदावरी नदी में तीर्थ स्नान किया। कई कावड़ियों ने दूध-दही और हरिद्वार के गंगाजल से जलाभिषेक किया और बेलपत्र चढ़ाए। श्रध्दालूओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
प्राचीन परंपरा के तहत 24 जुलाई से महाराष्ट्र में श्रावन माह शुरू हो गया है, जो 21 अगस्त तक चलेगा। हांलाकि, महाराष्ट्र को छोड़कर देश के सभी राज्यों में 10 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो गया है। सोमवार 31 जुलाई को महाराष्ट्र में दूसरा जबकि उत्तर भारतीयों ने चौंथा श्रावण सोमवार उपवास रखा। नासिक शहर के श्री कपालेश्वर, सोमेश्वर, नारोशंकर, बाणेश्वर, निलकंठेश्वर, सिध्देश्वर मंदिरों सहित त्र्यंबकेश्वर में लाखों शिवभक्तों ने शिवलिंग के दर्शन किए। त्र्यंबकेश्वर के बाद श्री कपालेश्वर और सोमेश्वर मंदिरों में भीड़ रही।
Created On :   31 July 2017 11:30 PM IST