संबल योजना में 6818 करोड़ का घोटाला, 75 लाख अपात्र परिवारों को बांट दी बिजली सब्सिडी

Crore rupees scam in sambal scheme subsidie distribute to ineligible families
संबल योजना में 6818 करोड़ का घोटाला, 75 लाख अपात्र परिवारों को बांट दी बिजली सब्सिडी
संबल योजना में 6818 करोड़ का घोटाला, 75 लाख अपात्र परिवारों को बांट दी बिजली सब्सिडी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। भाजपा सरकार में गरीबों को सस्ती बिजली देने के नाम शुरू हुई संबल योजना में बड़ा घोटाला सामने आया है। शिवराज सरकार ने 71 लाख अपात्र परिवारों को 6816 करोड़ की बिजली सब्सिडी बांट दी। इसका खुलासा कमलनाथ सरकार द्वारा कराई गई जांच में सामने आया है। 

श्रम विभाग ने जांच में योजना के लिए दिए गए शपथ पत्रों का सत्यापन कराया। जिसमें सामने आया कि अपात्र होने के बावजूद बीजेपी कार्यकर्ता और आयकरदाता संबल योजना का लाभ उठा रहे थे। कमलनाथ सरकार अब अपात्र परिवरों से बिजली सब्सिडी वसूलने की तैयारी कर रही है। 

200 रुपए माह बिजली देना तय था
संबल योजना राज्य के श्रमिकों के लिए शुरू की गई थीं। इसमें प्रत्येक रजिस्टर्ड श्रमिक परिवार को 200 रुपए माह में बिजली देना तय किया गया था। श्रम विभाग ने 2.18 करोड़ श्रमिकों का पंजीयन कर सूची बिजली विभाग को सौंपी थी। बिजली विभाग ने सस्ती बिजली देकर उपलब्ध कराकर बिल की सब्सिडी राशि सीधे बिजली वितरण कंपनियों के खाते में जमा करा दी। अपात्र परिवारों की सूची श्रम विभाग ने बिजली विभाग को दी दी। 

अपात्र परिवारों ने उठाया फायदा
संबल योजना का अपात्र परिवारों ने जमकर फायदा उठाया। अपात्र परिवारों का औसत बिल एक हजार रुपए महीना था। ऐसे में हर परिवार ने औसतन 800 रुपए बिजली सब्सिडी हजम कर ली। इस तरह एक वर्ष में 71 लाख परिवारों ने संबल योजना की 6818 करोड़ सब्सिडी का फायदा लिया। इनमें 35 हजार से ज्यादा आयकरदाता भी शामिल हैं। 


 

Created On :   11 Nov 2019 12:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story