- Home
- /
- अघोषित लोडशेडिंग से कुम्हलाने लगीं...
अघोषित लोडशेडिंग से कुम्हलाने लगीं फसलें
डिजिटल डेस्क, सिरोंचा (गड़चिरोली)। इस वर्ष हुई मूसलाधार बारिश और मेड़ीगड्डा बांध का पानी छोड़ने के कारण नदियों में आई बाढ़ से तहसील के किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ा। किसानों ने दोबारा बुआई कर गुजर-बसर करने का प्रयास किया मात्र वर्तमान में बिजली वितरण विभाग द्वारा की जा रही अघोषित लोडशेडिंग के कारण एक बार फिर फसलों पर संकट मंडराने लगा है। लगातार की गयी मांग के बाद भी लोडशेडिंग बंद न करने पर तहसील के कुल 6 गांवों के किसानों ने तहसील कार्यालय पर मोर्चा निकाला। इस समय आंदोलनकर्ता किसानों ने तहसील के जरिए राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को विभिन्न मांगों का ज्ञापन भिजवाया। मांगों की पूर्ति न होने पर मंगलवार, 1 नवंबर को नारायणपुर गांव में चक्काजाम आंदोलन करने की चेतावनी भी किसानों ने दी। अपने ज्ञापन में किसानों ने बताया कि, तहसील के मेड़ाराम, नारायणपुर, सूर्यापल्ली, नंदीगांव, लक्ष्मीपुर और अमरावती गांव में इन दिनों बिजली वितरण कंपनी द्वारा अघोिषत लोडशेडिंग की जा रही है। वर्तमान में फसलों को सिंचाई की आवश्यकता है। लेकिन बिजली नहीं होने से किसान हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं और कपास समेत मिर्च व धान की फसल कुम्हलाने लगी है।
इस वर्ष तहसील के किसानों को लगातार नुकसान का मंजर देखना पड़ा। अनेक प्रकार की समस्याओं और नुकसान से उबरते हुए किसानों ने दोबारा बुआई का प्रयास किया। वर्तमान में कपास, मिर्च और धान की फसल तैयार होने लगी है। लेकिन इन फसलों को सिंचाई की अतिआवश्यकता है लेकिन लोडशेडिंग शुरू करने से पानी उपलब्ध होने के बाद भी किसान फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। नारायणपुर गांव में सब स्टेशन शुरू करना, 11 केवी एजी लाइन का नवीनीकरण करना, लोडशेडिंग पूरी तरह बंद कर 24 घंटे बिजली आपूर्ति शुरू रखना आदि मांगों को लेकर सोमवार को मोर्चा निकाला गया। मांगों की पूर्ति न होने पर 1 नवंबर को नारायणपुर गांव में बेमियादी चक्काजाम आंदोलन करने की चेतावनी भी किसानों ने इस समय दी।
Created On :   1 Nov 2022 3:27 PM IST