फसलें पानी से हुई बर्बाद , चिंता से घिरे किसान

Crops ruined by water, farmers worried
फसलें पानी से हुई बर्बाद , चिंता से घिरे किसान
कृषि विभाग जुटा सर्वेक्षण में फसलें पानी से हुई बर्बाद , चिंता से घिरे किसान

डिजिटल डेस्क, अमरावती । मानसून की दस्तक के पश्चात जिले में लगातार जारी भारी बारिश से चहुंओर जलमय की स्थिति निर्मित हो चुकी है। जिससे कई खेतों में पानी लबालब होने से फसल का नुकसान होता देखा जा रहा है। रविवार और सोमवार को लगातार तेज बारिश से जिले के 9 गांवों मेंं अतिवृष्टि हुई है। पिछले 12 घंटे में लगातार बारिश रहने से ब्राह्मणवाडा थडी में सर्वाधिक 141.75 मिमी बारिश दर्ज की गई है।  वहीं दूसरी ओर कृषि विभाग द्वारा फसल बर्बाद को लेकर सर्वे की प्रक्रिया शुरू रखी है। 
10 जून से मानसून की दस्तक हुई है। पश्चात गत सप्ताह लगातार तीन दिनों तक बारिश रहने से जिले में 32 हजार हेक्टेयर से अधिक खेत में फसल का नुकसान हुआ है। पिछले सप्ताह जिले में हुई बारिश से खेती फसलों के हुए नुकसान का प्रशासन की ओर से सर्वेक्षण शुरू ही था, कि रविवार 17 जुलाई को दोपहर से जिले में फिर बारिश ने रफ्तार पकड़ी। 
इस दौरान जिले के 9 गांवों में अतिवृष्टि होने के कारण खेतों में जलजमाव के चलते अंकुरित फसलों का नुकसान हुआ। कृषि विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक सर्वाधिक अतिवृष्टि चांदुर बाजार तहसील के ब्राह्मणवाडा थडी में 141.45 मिमी बारिश दर्ज की गई है। पश्चात चिखलदरा में 81.75 मिमी, माहुली जहांगीर में 71.50 मिमी, मोर्शी में 82.50 मिमी, रिध्दपुर में 84.25 मिमी, अंबाडा में 82.50 मिमी, बेलोरा में 87.25 मिमी, िचचोणी में 87.00 मिमी व मंगरुल दस्तगीर में 71.25 मिमी बारिश हुई है। फसल नुकसान को लेकर तहसील विभाग द्वारा सर्वे शुरू किया गया है।

Created On :   19 July 2022 10:13 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story