अतिवृष्टि की सहायता राशि से फसल कर्ज न काटा जाए

Crop loan should not be deducted with the help of excessive rain
अतिवृष्टि की सहायता राशि से फसल कर्ज न काटा जाए
जिलाधिकारी से की मांग अतिवृष्टि की सहायता राशि से फसल कर्ज न काटा जाए

डिजिटल डेस्क, वर्धा ।  किसानों को शासन की ओर से मिलने वाली अतिवृष्टि की सहायता राशि को बैंक फसल कर्ज की राशि में जमा कर रहा है।  लेकिन दिवाली को देखते हुए यह सहायता राशि बैंकों के खाते में नहीं जमा करने की मांग महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में की है। इसी के साथ चेतावनी दी है कि ऐसा करने पर जिले के हर बैंकों के सामने तीव्र आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन में कहा गया है कि गत कुछ दिनों से मनसे के जिला कार्यालय में जिले के किसानों की शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इन शिकायतों में कहा गया है कि शासन की ओर से जो मिलनेवाली अतिवृष्टि की मदद बैंक फसल कर्ज खाते में जमा कर रहा है।  

यह गंभीर बात है। जिले के किसानों को मिलने वाली मदद बैंकों ने किसानों के कर्ज खाते में जमा नहीं करे, कारण आगामी दिनो में दिवाली जैसा बड़ा त्यौहार होकर मिलने वाली मदद के भारोसे किसानों की दिवाली कुछ प्रमाण में अच्छी जाएगी। जिले के बैंकों द्वारा अगर यह मदद फसल कर्ज में जमा की गई तो  किसानों की दिवाली अंधेरे में जा सकती है। इस कारण जिले के सभी बैंकों को शासन परिपत्रक भेजकर यह कार्रवाई रोकने को आदेश दिए जाए, अन्यथा जिला महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना जिले के हर बैंक के सामने तीव्र आंदोलन करेगी।  ज्ञापन देते समय मनसे जिला अध्यक्ष शंकर पोटफोडे, जिला प्रसिद्धि प्रमुख नितीन अमृतकर, वर्धा शहर अध्यक्ष कन्हैया यादव, मनसे उपाध्यक्ष रमेश घंगारे, तहसील अध्यक्ष राजकुमार बावरी, जीवन पोहणकर, अमजद पठान, शंकर पापल, अनिकेत वाकरे, प्रीतेश जवादे, जावेद पठाण, नितीन पोटफोडे, हरिदास चौधरी, जितेंद्र रघाटाटे आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 

Created On :   18 Oct 2022 11:43 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story