कांग्रेस में प्रत्याशी को लेकर संकट, 12 को दाखिल करेंगे नामांकन

Crisis regarding candidate in Congress, will file nomination on 12th
कांग्रेस में प्रत्याशी को लेकर संकट, 12 को दाखिल करेंगे नामांकन
नागपुर की तर्ज पर अमरावती में लड़ेंगे चुनाव कांग्रेस में प्रत्याशी को लेकर संकट, 12 को दाखिल करेंगे नामांकन

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती विभाग की स्नातक सीट का चुनाव हम नागपुर की तर्ज पर लड़ेंगे। नागपुर में भी हमने 50 साल से भाजपा के कब्जे वाली सीट जीती है। मैं 12 जनवरी को अपने उम्मीदवार का नामांकन भरवाने के लिए आउंगा। उम्मीदवार की घोषणा को लेकर हमसे इतने सवाल पूछ रहे हो। उधर, भाजपा ने नागपुर में शिक्षक सीट के जीते हुए प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है लेकिन उनसे सवाल नहीं पूछते हो। यह बात कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने कही। वह सोमवार 9 जनवरी को दि अमरावती जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के सभागृह में पत्रकारों से चर्चा के दौरान बोल रहे थे। इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख, विधायक बलवंत वानखडे, पूर्व विधायकक वीरेंद्र जगताप, ग्रामीण जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख, दिलीप एडतकर आदि उपस्थित थे। हालांकि अमरावती के बड़े नेताओं की ओर से उम्मीदवारी इंकार करने से प्रत्याशी को लेकर संकट जताया जा रहा है। पटोले से जब पत्रकार ने उम्मीदवारों के नाम के बारे में पूछा तो पास में बैठे पूर्व विधायक डॉ. देशमुख ने इशारा कर नाम बताने से मना किया। इस पर पटोले ने जवाब टालने की कोशिश की लेकिन 2-3 बार जब वही सवाल पूछा तो उन्होंने 7 नाम बता दिए। साथ ही कहा कि मतदाताओं के पंजीयन के आधार पर हम तय करेंगे कि किसे उम्मीदवारी मिलेगी। पटोले ने कहा कि फर्जी मतदाता बनाए गए हैं जिसको लेकर 10 जनवरी को न्यायालय में सुनवाई है। इस मामले की शिकायत विभागीय आयुक्त के पास की गई थी कि व्हाट्सअप पर दस्तावेज मंगवाकर मतदाता बनाए गए हैं। ऐसे मतदाताओं के लिए हम चुनाव के समय वोटिंग के दौरान हस्ताक्षर उसी के हैं या नहीं हमारे पाेलिंग एजेंट यह वेरीफाई करेंगे। नूटा सहित अन्य कर्मचारी संगठनों से मिलूंगा।
 

Created On :   10 Jan 2023 4:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story