क्रिकेट के बुनियादी ढांचा का होगा विकास, मुख्यमंत्री बघेल की पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन से हुई बातचीत

Cricket infrastructure will be developed, Chief Minister Baghels conversation with former cricketer Azharuddin
क्रिकेट के बुनियादी ढांचा का होगा विकास, मुख्यमंत्री बघेल की पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन से हुई बातचीत
छत्तीसगढ़ क्रिकेट के बुनियादी ढांचा का होगा विकास, मुख्यमंत्री बघेल की पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन से हुई बातचीत

डिजिटल डेस्क, रायपुर। पहली बार अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट मैच के रोमांच का गवाह बनने जा रहे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से गुरूवार को पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने मुलाकात की। दोनों के बीच हुई छत्तीसगढ़़ में क्रिकेट केबुनयिादी ढांचो के विकास को लेकर बात हुई। रायपुर प्रवास पर आए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन से सीएम की हुई बातचीत का केन्द्र बिंदु आगामी 21 जनवरी को नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम के बीच खेला जाने वाला वन-डे मैच भी रहा।

बीसीसीआई ने दो दिन पहले यानि मंगलवार को हुई दौरा एवं कार्यक्रम निर्धारण समिति की बैठक में न्यूजीलैंड दौरे को अंतिम रूप दिया गया। सिरीज के कार्यक्रम की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को बता दिया गया है कि इस बार एक मैच रायपुर में खेला जाना है। चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने अजहरुद्दीन के समय के क्रिकेट से जुड़ी यादें भी ताजा कीं।

Created On :   5 Jan 2023 7:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story